Site icon Ghamasan News

तैमूर की कॉपी है करीना का दूसरा बेटा, पहली बार सामने आई Unseen तस्वीरें

तैमूर की कॉपी है करीना का दूसरा बेटा, पहली बार सामने आई Unseen तस्वीरें

मुंबई: बॉलीवुड के परफेक्ट कपल एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। वह दूसरी बार मम्मी-पापा बन गए हैं। इसी साल फरवरी में उन्होंने बेटे को जन्म दिया यानि उनके घर तैमूर अली खान के छोटे भाई का आगमन हुआ है। फैन्स सैफ-करीना के छोटे शहजादे की तस्वीर देखने के लिए काफी उत्साहित थे लेकिन अब उनका इंतजार ख़त्म हुआ।

दरअसल, करीना ने कुछ समय पहले अपनी बुक ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल’ लॉन्च की है। इस बुक को लेकर करीना सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं लेकिन अब इसी बुक से उनके छोटे बेटे जेह की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं। करीना के एक फैनपेज से जेह की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अगर फैन पेज का दावा सही है तो पहली बार तैमूर के छोटे भाई जेह की तस्वीर सामने आई है।

https://www.instagram.com/p/CRT__MXBifL/

वायरल हो रही तस्वीर में करीना और छोटा बेटा जे दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है कि ‘हम लोग उनकी बुक की कुछ अनसीन फोटो देखकर बहुत एक्साइटेड हैं। पहली फोटो तैमूर की है और दूसरी जेह की। उनकी बुक को प्री-ऑर्डर करिए। इस फोटो को देख फैन्स का कहना है कि यह छोटा तैमूर हैं और तैमूर से भी ज्यादा क्यूट हैं।

Exit mobile version