Site icon Ghamasan News

Tadap Review: ‘तड़प’ से नहीं चमकी Sunil Shetty के बेटे की किस्मत, फिल्म को मिला ऐसा Review

Tadap Review: 'तड़प' से नहीं चमकी Sunil Shetty के बेटे की किस्मत, फिल्म को मिला ऐसा Review

Tadap Review: सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ayan Shetty) की फिल्म तड़प सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर काफी टाइम से लोगों के बीच बज बना हुआ था, लेकिन फिल्म की कहानी ज्यादा दमदार नहीं है। फिल्म को लेकर ज्यादा जोश नजर नहीं आ रहा है। दरअसल, फिल्म ‘तड़प’ तेलुगु फिल्म RX 100 का रीमेक है, जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।

बता दें फिल्म की शुरुआत उत्तराखंड के मसूरी शहर से होती है, जिसके बाद फिल्म के हीरो की एंट्री होती है। वहीं फिल्म के अंत में एक Twist को छोड़कर फिल्म बिलकुल इम्प्रेस नहीं करती। इस फिल्म में अहान शेट्टी के अलावा Tara Sutaria भी नजर आ रही है। फिल्म की कहानी एक जुनूनी आशिक के प्यार पर आधारित है। यूजर्स इस फिल्म को कबीर सिंह की सस्ती फोटोकॉपी बता रहे है।

Also Read – हिरासत के बाद Jacqueline Fernandez की बढ़ेंगी मुश्किलें? अब ED के सामने होगी पेश

बता दें फिल्म का डायरेक्शन मिलन लुथरिया ने किया हैं। वहीं इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो इसे प्रीतम ने दिया है। तड़प की कहानी और स्क्रीनप्ले में थोड़ी और कसावट की जरुरत थी। फैंस को फिल्म की कहानी दमदार नहीं लग रही है। जिसके चलते अब देखना ये होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है या नहीं।

Exit mobile version