Site icon Ghamasan News

जल्द ‘गदर-2’ का ऐलान कर सकते है सनी देओल, फैंस को मिलेगा बड़ा धमाका

जल्द 'गदर-2' का ऐलान कर सकते है सनी देओल, फैंस को मिलेगा बड़ा धमाका

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अब कम फिल्में करते हैं लेकिन वह अब जल्द ही फिल्म में कमबैक करने वाले है। फैंस भी उनकी फिल्मों का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि एक्टर ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कुछ सस्पेंस के साथ कर दी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने आज ट्विटर पर सस्पेंस भरा धमाका किया है। इससे फैंस काफी खुश तो है लेकिन कन्फ्यूज भी हो रहे कि आखिर मामला क्या है। दरअसल एक फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है।

जानकारी के मुताबिक, ‘द कथा कंटिन्यूज’ लिखा हुआ है। ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि सनी देओल ‘गदर 2’ की घोषणा करने वाले हैं। सनी देओल ने तस्वीर शेयर कर ट्विटर पर लिखा है, मैं कल 11 बजे कुछ अनाउंस करूंगा, जो बेहद स्पेशल और मेरे दिल के बहुत करीब है। कल इस स्पेस को देखें। बता दे, सनी देओल के इस ट्वीट ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म का नाम ‘गदर: एक प्रेम कथा’ और इस पर ‘कथा कंटिन्यूज’ लिखा हुआ है इसलिए यह ‘गदर 2’ की अनाउंसमेंट हो सकती है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों खबरें आई थी कि इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा अपने बेटे उत्कर्ष के साथ गदर 2 शुरू करेंगे। बताया जा रहा है उत्कर्ष के अलावा ऑरिजिनल फिल्म के एक्टर सनी देओल, अमीषा पटेल भी फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर से शुरू कर सकते हैं। वहीं अनिल और उनकी टीम काफी समय से इस फिल्म पर काम कर रही थी।

Exit mobile version