Site icon Ghamasan News

Sooryavanshi Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म 4 दिन में पहुंची 90 करोड़ के पार, तोड़े सारे रिकॉर्ड

Sooryavanshi

Sooryavanshi Box Office Collection : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए है। वह एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देते जा रहे हैं। वहीं इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) को लेकर सुर्खियों में हैं। 5 नवंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बता दें बीते काफी समय से दर्शक अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को पहली बार साथ देखने के लिए इंतजार कर रहे थे। वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी जबरदस्त ओपनिंग की है।

वहीं जानकारी के लिए बता दें फिल्म ने 26 करोड़ की कमाई के साथ खाता खोला था। वहीं फिल्म ने 4 दिन में 90 करोड़ तक की कमाई कर ली है। चौथे दिन सूर्यवंशी ने 13.68 करोड़ कमाए। वहीं फिल्म के पहले दिन की बात करें तो पहले दिन 26.29 करोड़, दूसरे दिन 23.85 करोड़, तीसरे दिन 26.94 करोड़, चौथे दिन 13.68 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह 4 दिन में सूर्यवंशी की कमाई का आंकड़ा 90.76 करोड़ हो गया है।

ये भी पढ़े – हबीबगंज स्टेशन के उद्घाटन तक बंद रहेगी प्लेटफार्म नं1 की पार्किंग, ऐसी रहेगी सुविधा

यह फिल्म रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी है। वहीं फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कटरीना कैफ (Katrina Kaif), गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन कैमियो रोल में दिखाई दे रहे हैं। बता दें फिल्म को रोहित शेट्टी पिक्चर्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

Exit mobile version