बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) सारा अली खान (Sara Ali Khan) पिछले काफी समय से व्यस्त चल रही है। दरअसल, फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) के प्रमोशन से लेकर फिल्म लुका छुपी 2 (Luka Chupi 2) की शूटिंग तक वह बीते डेढ़ महीने से बीजी है। ऐसे में अब कुछ अच्छा वक्त बिताने के लिए एक्ट्रेस सारा अली खान ने ब्रेक लेते हुए वैकेशन ट्रिप बनाया। उनका सभी चीज़ों से ब्रेक लेने का मतलब ट्रेवल करना होता है। जी हां एक्ट्रेस उन सेलिब्रिटी में से एक है जो इंडिया के अलग अलग डेस्टिनेशन्स पर घूमना पसंद करती है।
इन दिनों वह अपने भाई और कुछ दोस्तों के साथ कश्मीर घूम रही है। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आपको बता दे, इन दिनों कश्मीर में जोरदार ठंड पड़ रही है। साथ ही वहां भरी बर्फ़बारी भी हो रही है। ऐसे में सारा अली खान अपने भाई और दोस्तों से साथ एन्जॉय करते नजर आए। आप तस्वीरों में देख सकते है सारा अली खान इन खूबसूरत वादियों का भरपूर आनंद ले रही हैं। यहां उन्होंने वैकेशन को शानदार बनाने में जरा सी भी कसर नहीं छोड़ी है।
Must Read : MP News : 24 घंटों में सामने आए 6000 पार मरीज, इंदौर में है इतने केस
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सारा अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पूल में एक हॉट पिंक स्विमसूट में स्विमिंग कर रही हैं। ऐसे में सभी फैंस ये वीडियो देख कर हैरान रह गए है। ये इसलिए क्योंकि -2 डिग्री के तापमान में सारा आखिर स्विमिंग कर रही है। आपको बता दे, सारा हॉट वाटर पूल में है। और कश्मीर में कई लग्ज़री होटल्स और रिज़ॉर्ट्स में ये पाया जाता है।
इसके वीडियो के अलावा सारा अली के कुछ फोटोज भी सामने आए है जो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। दरअसल, तस्वीरों में आप देख सकते है कि सारा अलग-अलग तरह के स्नो स्पोर्ट्स का भी पूरा लुत्फ उठा रही हैं। सारा ने कश्मीर में स्नो स्पोर्ट्स का भी पूरा लुत्फ उठाया है। स्नो जेट स्की से लेकर भाई के साथ रोपवे में ट्रैवल करने तक सारा अपने वेकेशन के हर दिन एक नया एक्सपीरियंस ले रही हैं।