Site icon Ghamasan News

Siddharth Shukla Death: टूटी Sidnaaz की जोड़ी, हमेशा के लिए अलविदा कह गए सिद्धार्थ

Siddharth Shukla Death: टूटी Sidnaaz की जोड़ी, हमेशा के लिए अलविदा कह गए सिद्धार्थ

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का आज सुबह निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की गई है। उनकी उम्र मात्र 40 साल थी। उनकी मृत्यु हार्ट अटैक आने की वजह से बताई जा रही है। बता दे, एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए। ऐसे में अस्पताल ने बाद में पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है। सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह अचानक निधन से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में है। तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी जा रही है।

वहीं सिद्धार्थ की मौत की खबर सुनकर शहनाज गिल बुरी तरह टूट गई हैं और उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं। वहीं आपको बता दें कि रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में इन दोनों की मुलाकात हुई और वही से यह जोड़ी सिडनाज बन गई। ‘बिग बॉस 13’ के मोस्ट फेवरेट जोड़ी सिडनाज यानी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के रिश्ते को फैन्स काफी पसंद करते थे। इस शो में दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली थी।

बिग बॉस में इस जोड़ी को इतना प्यार मिला कि लोगों ने उन्हें प्यार से ‘सिडनाज़’ कहना शुरू कर दिया था। लोगों को शो में इनकी प्यार भरी लड़ाई और नोक झोंक खूब पसंद आई थी। वहीं बात दें शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर काफी पजेसिव हो गई थी, जो शो में भी साफ दिखा। शहनाज ने नेशनल टेलीविजन पर सिद्धार्थ के लिए अपने प्यार को जाहिर किया था। वो अक्सर कहती थी कि उन्हें सिद्धार्थ की आदत हो गई है।

शो में दोनों की बढ़ती दोस्ती और शहनाज के पजेसिवनेस को देखते हुए शो के होस्ट सलमान खान ने भी सिद्धार्थ को चेताया था और इस रिश्ते को सावधानी से निभाने के लिए कहा था। वहीं खास बात तो यह थी कि शहनाज ही नहीं सिद्धार्थ भी उन्हें पसंद करने लगे थे। सिद्धार्थ और शहनाज ने अपनी दोस्ती को शो के बाहर भी जारी रखा। कई बार ये दोनों एकसाथ स्पॉट किए गए। सिडनाज की जोड़ी ने शो से बाहर आकर टोनी कक्कड़ का गाना ‘शोना मेरे शोना’ भी किया। लेकिन अब इन दोनों की जोड़ी टूट गई और सिद्धार्थ हमेशा के लिए अलविदा कह गए। ऐसे में शहनाज का बुरा हाल हो रहा हैं।

 

Exit mobile version