Site icon Ghamasan News

सिद्धार्थ-कियारा के घर गूंजने वाली है नन्ही किलकारी, कपल ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी गुड न्यूज

siddharth kiara

बॉलीवुड के चर्चित कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी माता पिता बनने जा रहे हैं। जी हां, इन दोनों के घर में जल्द ही नन्ही किलकारी गूंजने वाली है। कपल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी पोस्ट के जरिए इस बार में फैंस को जानकारी दी है। सिद्धार्थ और कियारा साल 2023 में धूमधाम से शादी के बंधन में बंधे थे। इसके पहले दोनों ने एक दूसरे को दो से तीन साल तक चुपचाप डेट किया था। राजस्थान में एक रॉयल वेडिंग में हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामने के बाद अब यह पेरेंट्स बनने वाले हैं।

कपल ने आज ही सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। जिसमें दोनों के हाथ में बच्चों के पैर का मोजा नजर आ रहा है। इसे शेयर करते हुए दोनों काफी खुश दिखाई दिए और अपने चहेते सितारों की इस खबर को सुनने के बाद फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

सिद्धार्थ-कियारा बनेंगे पेरेंट्स (Siddharth Kiara)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस का दिन बना दिया है। अपनी शादी के बाद से ही यह कपल काफी चर्चा में रहा है। अक्सर इन दोनों के परफेक्ट कपल होने की बात कही जाती है। अब 28 फरवरी को कियारा की प्रेग्नेंसी की न्यूज सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर कपल चर्चा में आ गया है। इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें छोटे बच्चों के पैर के मोजे दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में लिखा ‘हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा जल्द ही आने वाला है।’ इस तस्वीर को देखने के बाद फ्रेंड्स की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है।

बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट

जैसे ही कपल का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया। फैंस ने इस पर जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा ‘प्यारा सा बेबी आने वाला है।’ एक ने कहा ‘आप दोनों को ढेर सारी बधाई।’ एक यूजर का कहना था ‘बेस्ट कपल माता-पिता बनने जा रहा है।’ इसके अलावा कई सारे कमेंट तस्वीर पर देखने को मिल रहे हैं। फैंस लगातार कपल को बधाई दे रहे हैं।

 

शेरशाह से शुरू हुई कहानी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने डेट करने के बाद एक दूसरे से शादी की है। इन दोनों के प्यार की यह दास्तान फिल्म शेरशाह के सेट से शुरू हुई थी। स्क्रीन पर प्यार करते-करते यह दोनों रियल लाइफ में दूसरे से प्यार करने लगे थे। दोनों ने कभी रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की लेकिन शादी के बाद अब यह एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते हैं।

Exit mobile version