Site icon Ghamasan News

कलर्स पर नागिन का छठा सीजन और एक बिलकुल नया फिक्‍शन ड्रामा ‘परिणीति’

मुंबई : देश के सबसे बेहतरीन स्‍टोरीटेलर्स कलर्स और बालाजी टेलीफिल्‍म्‍स ने दो नये आकर्षक शोज पेश करने के लिये एक बार फिर से साझेदारी की है। ये शोज हैं फैंटेसी फिक्‍शन ‘नागिन’ का छठा एडिशन और एक बिलकुल नया फिक्‍शन ड्रामा ‘परिणीति’।कलर्स पर नागिन का छठा सीजन और एक बिलकुल नया फिक्‍शन ड्रामा ‘परिणीति’नागिन 6 के साथ कलर्स दर्शकों की चहेती नागरानी को लेकर लौटा है, लेकिन इस बार वह बिलकुल नये अवतार में होगी और पूरी मानवजाति को एक खतरनाक तबाही से बचाने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर, परिणीति दो बेस्‍ट फ्रैंड्स परिणीत और नीति की दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिनकी जीवन को लेकर आकांक्षाएं विपरीत हैं, लेकिन उनका रिश्‍ता अटूट है।

Must Read : दिल्ली : युवाओं के सहयोग से Whatsapp ने टेकचार्ज अभियान की शुरुआत की

एकता कपूर के ‘नागिन 6’ का प्रीमियर 12 फरवरी को रात 8 बजे होगा और फिर इसका प्रसारण हर शनिवार और रविवार को होगा, जबकि ‘परिणीति’ 14 फरवरी से हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे प्रसारित होगा।वायाकॉम18 में हिन्‍दी मास एंटरटेनमेंट एंड किड्स टीवी नेटवर्क की हेड नीना एलाविया जैपुरिया ने कहा, “कलर्स में हम दर्शकों से जुड़ने वाली कहानियों के माध्‍यम से तरह-तरह का मनोरंजन पेश करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। अपने फिक्‍शन लाइन-अप में खुशी देने वाला एक रोमांटिक थ्रिलर ‘फ़ना- इश्‍क में मर जावां’ जोड़ने के बाद हम सबसे ज्‍यादा मांग वाले अपने फैंटेसी फिक्‍शन फ्रैंचाइज ‘नागिन’ के नये सीजन और एक बिलकुल नये ड्रामा ‘परिणीति’ की घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं।

Exit mobile version