Site icon Ghamasan News

Salman Khan की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद पर नहीं होगी रिलीज, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Salman Khan की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद पर नहीं होगी रिलीज, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) मूवी का आज हर फैन बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के अवसर पर बॉक्स ऑफिस पर दिखाई देने वाली है। लेकिन अभी तक भाईजान की फिल्म रिलीज होने की डेट फैंस समक्ष नहीं आई है। लेकिन हाल ही में सामने आ रही मीडिया खबरों के मुताबिक सलमान खान स्टारर मूवी के रिलीज डेट का खुलासा अभिनेत्री शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने सोशल मीडिया पर कर दिया है!

Also Read – इन 10 जिलों में आंधी और तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, गिरेंगे ओले, IMD ने जारी किया अलर्ट

सलमान खान की फिल्म कब होगी रिलीज?

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर अभी तक भी रिलीज नहीं हुआ है। भाईजान के फैंस उनकी फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि ट्रेलर के साथ लोगों को आशा है कि सलमान खान की फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ जाएगी। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, ‘किसी का भाई किसी की जान’ का जलवा सिनेमाघरों में ईद पर देखने को मिलेगा। वहीं यदि ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म की रिलीज डेट इंटरनेट पर सर्च की जाए तो वह 21 अप्रैल सामने आती है।

‘किसी का भाई किसी की जान’ की मूवी डेट के असमंजस के दौरान फिल्म की अभिनेत्री शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Movies) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह अन्य स्टार कास्ट सिद्धार्थ निगम (Sidharth Nigam) और राघव जुयाल (Raghav Juyal) के साथ जी रहे थे हम पर मस्ती करती दिख रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है, ’30 डे टू किसी का भाई किसी की जान’। अब शहनाज गिल के इस पोस्ट के बाद लोगों ने कई कयास लगाना भी शुरू कर दिए है कि सलमान खान (Salman Khan Eid 2023) की फिल्म ईद के दिन मतलब 21 अप्रैल नहीं बल्कि 24 अप्रैल को रिलीज होगी।

फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार!

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान की नई फिल्म का टीजर और गाने लोगों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं, ऐसे में उम्मीद है कि पठान के बाद सलमान खान की फिल्म वर्ष की दूसरी सुपरहिट बन सकती है।

Exit mobile version