Site icon Ghamasan News

बिग बी के साथ ‘GoodBye’ में नजर आएगी रश्मिका मंदाना, आज से शुरू हुई शूटिंग 

बिग बी के साथ 'GoodBye' में नजर आएगी रश्मिका मंदाना, आज से शुरू हुई शूटिंग 

बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट की मोस्ट अवेटेड फिल्म गुडबाय की शूटिंग आज से शुरू ही चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल करेंगे। साथ ही इसमें एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना मुख्य किरदार में नजर आने वाले है। अभी इस फिल्म का मुंबई में एक महुराट शॉट शूट किया गया है। वहीं आज से ही रश्मिका ने भी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। साथ ही बिग बी भी रव‍िवार से  शूटिंग करेंगे।

आपको बता दे,  “गुडबाय” के साथ विकास बहल और एकता कपूर फिर से एक साथ आ रहे है, जो इससे पहले ‘लुटेरा’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों के ल‍िए साथ आ चुके हैं। इसके बारे में बताते हुए प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा है कि गुडबाय एक बेहद खास विषय है जिसमें इमोशन और एंटरटेनमेंट दोनों बराबर देखने को म‍िलेगा। यह एक ऐसी कहानी है जिससे हर परिवार जुड़ा महसूस करेगा।

वहीं रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने बताया है कि हमें अपना अगला प्रॉजेक्ट ‘गुडबाय’ पेश करते हुए अत्यंत खुशी महसूस हो रही है जिसमें बालाजी टेलीफिल्म्स और फिल्म निर्माता विकास बहल जैसी दो रचनात्मक शक्तियां एकसाथ रही हैं। यह फिल्म अपने शीर्षक की ही तरह दिलचस्प होने वाली है और हम सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना को टीम में शामिल कर के सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा विकास बहल द्वारा निर्देशित, ‘गुडबाय’ का निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

Exit mobile version