Site icon Ghamasan News

Rashmi Rocket: तापसी पन्नू की फिल्म सीधे OTT पर होगी रिलीज, जानिए कितने करोड़ में पक्की हुई डील?

Rashmi Rocket: तापसी पन्नू की फिल्म सीधे OTT पर होगी रिलीज, जानिए कितने करोड़ में पक्की हुई डील?

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू आए दिन सुर्खियों में बानी रहती हैं। वह अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीत लेती हैं। बात दें अब वह सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर भी बन गईं हैं। फिल्मों में काम करने के बाद अब वह नए मोड़ पर आई हैं। वहीं इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म रश्मि रॉकेट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

बता दें आकर्ष खुराना के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ तापसी पन्नू की दूसरी सोलो फिल्म है। फिल्म से जुड़े सूत्र की माने तो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सीधे रिलीज करने के लिए 58 करोड़ रुपए में डील फाइनल हो गई है। अगर ऐसा है तो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई महिला प्रधान फिल्म की इससे बड़ी डील अब तक नहीं हुई है। हालांकि इसके बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन हालात के मद्देनजर ऐसी किसी संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार तापसी पन्नू की रश्मि रॉकेट एक छोटे कस्बे की एथलीट की कहानी है, जो एक बड़े अंतरराष्ट्रीय इवेंट को जीतना चाहती है। इस खास फिल्म की शूटिंग इसी साल जनवरी में खत्म हो चुकी है और फिल्म पूरी तरह से रिलीज को भी तैयार है। इस फिल्म में तापसी के अलावा भी बड़े बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं। फिल्म में तापसी पन्नू के साथ सुप्रिया पाठक, अभिषेक बनर्जी और प्रियांशु पेन्युली मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। अब फिल्म जब ओटीटी पर रिलीज हो सकती है, तो फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना होगा कि फिल्म कब और कहां रिलीज होती है।

Exit mobile version