Site icon Ghamasan News

‘घूमर’ गाने पर थिरकते नजर आए Ranveer Singh, सूट-बूट और पगड़ी में दिखा जबरदस्त अंदाज

Ranveer Singh

Ranveer Singh : बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह हमेशा अपनी एक्शन फिल्मों के साथ-साथ अपने यूनिक फेशन को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। रणवीर का फिल्मों में जबरदस्त अंदाज फैन्स को काफी पसंद आता हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी यूनिक तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। रणवीर का स्टाइल स्टेटमेंट काफी कूल होता है। वहीं इन दिनों वह अपने रियलिटी शो द बिग पिक्चर को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं।

ये भी पढ़े: Mouni Roy की कातिलाना अदाएं देख बढ़ी फैंस की धड़कनें, हॉट अंदाज से ढाया कहर

बता दें वह शो में हर तरह का एंटरटेनमेंट डालने की कोश‍िश कर रहे हैं। कंटेस्टेंट को कभी जूते पहनाते तो कभी कंटेस्टेंट की दुखभरी कहानी पर रोते हुए, रणवीर शो में अपने सभी इमोशंस को उतारने में लगे हुए हैं। अब शो के अगले एप‍िसोड में रणवीर ने कंटेस्टेंट का मान रखते हुए उनके साथ डांस भी किया। मजेदार बात ये है कि रणवीर अपनी पत्नी दीप‍िका पादुकोण के गाने घूमर पर डांस करते नजर आए।

https://www.instagram.com/p/CVKj2d1Lvx6/

कंटेस्टेंट के साथ रणवीर का यह डांस काफी पसंद किया जा रहा है। चैनल ने शो का प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘बाईसाहब ने स‍िखाया रणवीर को घूमर डांस द ब्रि पिक्चर के मंच पर’ पद्मावत फिल्म का यह गाना रणवीर की पत्नी एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण पर फिल्माया गया है। अब दीप‍िका के गाने पर रणवीर का यूं थ‍िरकना मजेदार है। बता दें द बिग पिक्चर हर शन‍िवार-रव‍िवार कलर्स पर ऑन एयर होता है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews

Exit mobile version