Site icon Ghamasan News

सरेआम इस शख्स को KISS करते नजर आई Rakhi Sawant, वीडियो वायरल

सरेआम इस शख्स को KISS करते नजर आई Rakhi Sawant, वीडियो वायरल

Rakhi Sawant : अजीब गरीब कारनामों के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। अक्सर आपने देखा होगा राखी बॉलीवुड (Bollywood) में किसी न किसी कारण से चर्चा में आ ही जाती है, जिसके कारण लोग उन्हें और ज्यादा ट्रोल करने लगते है और आए दिन वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज और वीडियो शेयर कर इंटरनेट पर धमाल मचा देती हैं। अब एक बार फिर राखी लिपलॉक KISS को लेकर चर्चा में बनी हुई है।

दरअसल, हाल ही में राखी सावंत (Rakhi Sawant) को बिग बॉस के सेट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान येलो आउटफिट में राखी बहुत हॉट लग रही थी। इस दौरान मीडिया को एड्रेस करते वक्त देखा जा सकता है कि कैसे रखी और रितेश लिपलॉक किस करते नजर आ रहे हैं।

Also Read – Indore News: तीन साल पहले ही Ghamasan ने कर दिया था खुलासा, पलक भी है भय्यू महाराज की आत्महत्या की मुजरिम

Also Read – Indore News: तीन साल पहले ही Ghamasan ने कर दिया था खुलासा, पलक भी है भय्यू महाराज की आत्महत्या की मुजरिम

Exit mobile version