Site icon Ghamasan News

सलार की सक्सेस के बाद प्रभास लेंगे एक्टिंग से ब्रेक, यह है कारण

सलार की सक्सेस के बाद प्रभास लेंगे एक्टिंग से ब्रेक, यह है कारण

साउथ इंडस्ट्री के जाने माने और बाहुबली के नाम से मशहूर, अभिनेता प्रभास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। सूत्रों के रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता प्रभास कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लेने जा रहे हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म सलार के हिट होने के बाद उनके इस फैसले से फैंस काफी हैरान हैं। ‘सालार’ की सक्सेस के बाद प्रभास ने इंडस्ट्री से दूर रहने का फैसला किया है।

लेटेस्ट रिपोर्ट्स से यह पता चला है की प्रभास एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक लेने जा रहे हैं। अभिनेता प्रभास का साउथ इंडस्ट्री में अपना सिक्का चलता है। 2023 में सलार जैसी ब्लॉकबस्टर हिट देने के बाद जब फैंस को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार था तो इसी बीच आये उनके इस फैसले से फैंस काफ़ी नाख़ुश हैं। सलार के बाद इन दिनों प्रभास अपनी अगली फिल्म कल्कि 2898 एडी से काफ़ी चर्चा में थे। इसमें वे पहली बार दीपिका पादुकोणे के साथ नज़र आएंगे।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रभास अब एक्टिंग से ब्रेक लेने जा रहे हैं मगर कुछ समय के लिए। उन्होंने अपने माइंड को फ्रेश करने और हेल्थ की वजह से ब्रेक लिया है। एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की सलार से मिले पब्लिक का प्यार उनके लिए बहुत ख़ास है। यह ख़ास इसीलिए भी है क्यूंकि उन्हें यह सफलता 6 साल तक लगातार असफल होने के बाद मिली है। प्रभास अपने करियर में और फोकस करने के लिए जिंदगी में थोड़ी और एनर्जी भरने के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं। ताकि वह एक नए तरीके से करियर को आगे बढ़ा सकें।

 

Exit mobile version