Site icon Ghamasan News

शादी के बाद पहली बार सामने आई अनिल कपूर की छोटी बेटी की तस्वीरें, देखें वायरल फोटो

शादी के बाद पहली बार सामने आई अनिल कपूर की छोटी बेटी की तस्वीरें, देखें वायरल फोटो

बॉलीवुड के एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर की उनके बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी हुई है। इनकी शादी बेहद सादगी से हुई है। दरअसल, अनिल कपूर ने बड़ी बेटी की शादी काफी ज्यादा धूम धाम से की थी। लेकिन रिया की शादी कोरोना के चलते काफी सादगी से की है। बताया जा रहा है कि शादी की खास रस्मों में एक मानें जाने वाली मेहंदी और संगीत सेरेमनी की रस्म इस खास शादी में नहीं हुईं।

रिया और करण ने बारात, संगीत, मेहंदी और अन्य विवाह से पहले होने वाले कई रस्मों को नहीं हुई। ऐसे में भारतीय शादी को लेकर चली आ रही रूढ़िवादिता को अनिल कपूर ने तोड़ दिया है। बता दे, अब शादी के बाद करण बुलानी और रिया दोनों ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक-एक तस्वीर शेयर की हैं। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

बता दे, करण बुलानी ने एक तस्वीर शेयर हुए लिखा है कि कल हमने इसे दुनिया के लिए आधिकारिक बना दिया, लेकिन आप और मैं एक दशक से अधिक समय से साथ हैं और इसके लिए मैं चार लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे प्यार, सम्मान, प्रोत्साहन और निरंतर सहयोग दी है। पहला फिल्म निर्माता है, दूसरा फैशन स्टाइलिस्ट है। तीसरा मेरी बेटी नींबू की मां है और चौथा घरेलू रसोई में चमत्कार करने के लिए बेहतरीन रसोइया है। और उनके नाम रिया कपूर हैं।

Exit mobile version