Site icon Ghamasan News

मनोरंजन जगत में दुगुना एंटरटेनमेंट देगा “ओटीटीप्ले”, ये है खासियत

मनोरंजन जगत में दुगुना एंटरटेनमेंट देगा "ओटीटीप्ले", ये है खासियत

इस समय हर कोई घरों में कैद है। ऐसे में इस दौरान सबसे ज्यादा ओटीटी प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जा रहा है। लॉकडाउन में ओटीटी प्लेटफार्म में खुद तरक्की हासिल की है। ऐसे में इसको देखते हुए अभी हाल ही में एक और नया ओटीटी प्लेटफार्म धमाल मचाने आ गया है। जी हां ओटीटी चैनल्स पर उपलब्ध कंटेंट की अत्यधिक मात्रा ने अब एक नई चुनौती को जन्म दे दिया है।

दरअसल, विभिन्न भाषाओं और ओटीटी चैनल्स पर हर हफ्ते बड़ी संख्या में शो और फिल्म्स रिलीज हो रहे हैं। लोग इसमें कुछ मजेदार चीज़ ढूंढने में लगे हो। आपको बता दे, इसी कड़ी में इनोवेशन हब यानि एचटी लैब्स ने एक कंटेंट डिस्कवरी और रिकमंडेशन प्लेटफॉर्म, ओटीटीप्ले को हाल ही में लॉन्च किया है।

कहा जा रहा है कि एचटी लैब्स डिजिटल फर्स्ट प्रोडक्ट्स बनाने का कार्य करती है। ऐसे में ये यूजर की पसंदीदा भाषा, शैली, प्लेटफॉर्म, अभिनेता, फिल्म निर्माता के साथ ही 10 भाषाओं और 35 से अधिक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में 150,000 फिल्म्स और 30,000 से अधिक शो प्रदान करता है।

जानकारी के मुताबिक, वेब और ऐप पर उपलब्ध, ओटीटीप्ले यूजर्स को अपने पसंदीदा टाइटल्स को ढूंढने में काफी मदद करेगा। खास बात ये है कि ये उन फैंस के लिए भी है जिन्होंने सब्स्क्राइब नहीं किया है। दरअसल, लोकप्रिय सोशल ऐप्स के उपयोग को ध्यान में रखते हुए, प्लेटफॉर्म यूजर्स से नापसंद शो और फिल्म्स को ‘डिसलाइक’ करते हुए बाईं ओर स्वाइप करने और पसंदीदा कंटेंट को ‘हार्ट’ पर क्लिक करते हुए दाईं ओर स्वाइप करने का आग्रह करता है।

एचटी लैब्स के को-फाउंडर अविनाश मुदलियार ने इसको लेकर बताया हैं कि हमारा उद्देश्य कंटेंट देखने और ढूंढने के अनुभव को बेहतर बनाना है और ओटीटी स्पेस के माध्यम से हम ऑडियंस को सही फिल्म का नेतृत्व प्रदान करना चाहते हैं। अधिकांश यूजर्स केवल वही कंटेंट देखते हैं, जो उनके होमपेज या पैचवॉल पर प्रचारित होता है, और यह प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कंटेंट का अंश होता है। हम यूजर्स के पसंदीदा कंटेंट के आधार पर शो और फिल्म्स ढूंढने में सहायता करना चाहते हैं।

Exit mobile version