Site icon Ghamasan News

हे भगवान! अब ये क्या पहनकर आई उर्फी, दिखाई अपने नए अवतार की झलक

हे भगवान! अब ये क्या पहनकर आई उर्फी, दिखाई अपने नए अवतार की झलक

अपने ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद अक्सर सोशल मीडिया पर नए नए अवतार लेकर वीडियो और फोटो पोस्ट करती रहती है।अभी हाल फिलहाल में उर्फी ने अपने नए लुक की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं जिसे देखकर हर कोई दंग रह जायेगा।

उर्फी दिखी अपने नए अवतार में

ये विडियो और कैप्शन देख कर लोगों का दिमाग घूम गया। हर कोई सोचने लगा कि आखिर इस बार ऊर्फी क्या बनकर और क्या पहनकर आने वाली हैं। आखिर अब तक ऐसा क्या करने वाली है। जो सभी को हिला कर रख देगा खैर यह तो बाद में ही पता चलेगा लेकिन फिलहाल इस वीडियो पर कमेंट की बाढ़ जरूर आ गई है एक यूजर ने लिखा बंद करो हाथ जोड़कर गुजारिश करता हूं तो वही दूसरे ने कमेंट किया आखिर तुम करना क्या चाहती हो।

 

उसे हमेशा अतरंगी आउटफिट से बटोरती है सुर्खियां

इससे पहले मंगलवार को और फिनएगोल्ड लिबास पहना वह बॉडीकॉन आउटफिट में दिखी लेकिन उन्होंने अपने बदन का सिर्फ एक तरफ का हिस्सा ढका था बाकी दूसरी तरफ से उन्होंने उसने को छुपाने के लिए जो जुगाड़ लगाया था वह देखने लायक था।खैर यह कोई पहली दफा नहीं है कि ऊर्फी ऐसे कपड़ों में नजर आई है। ऊर्फी जावेद हमेशा ही ऐसे अतरंगी आउटफिट्स में नजर आती रहती हैं और उनके कुछ आईडिया तो लोगों को पसंद भी आते हैं।

Exit mobile version