Site icon Ghamasan News

शूट के दौरान घायल हुए निक जोनस, अस्पताल में किया गया एडमिट

शूट के दौरान घायल हुए निक जोनस, अस्पताल में किया गया एडमिट

प्रियंका और निक दोनों हमेशा अपनी तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहते है। ये कपल गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले कपल्स में से एक है। इन दोनों कपल के बारे में कहा जाता है कि बेहद कम समय में दोनों ने एक दूसरे के साथ इतनी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग बना ली कि आज पूरे विश्व में ये जाने जाते है।

हाल ही में इनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा के पति अपने टेलीविजन शो के दौरान सेट पर घायल हो गए हैं। उन्हें शनिवार को चोट लगी थी और इसके लिए उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर उन्हें चोट कहां और कैसे लगी थी। दरअसल, उनको एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया था।

बताया जा रहा है कि अब वे रविवार के दिन घर भी वापस आ चुके हैं और सोमवार से अपने सिंगिंग रियलिटी शो ‘द वॉयस’ के लिए शूटिंग शुरू करेंगे। जानकारी के अनुसार, फिलहाल निक जोनस लॉस एंजेलिस में हैं। वहीं प्रियंका चोपड़ा लंदन में हैं। वह पिछले साल के आखिर से कई प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए वहां रह रही हैं। इस दौरान निक रियलिटी शो ‘द वॉयस’ पर काम कर रहे हैं और यहां तक ​​कि अपना स्पेसमैन एल्बम भी लॉन्च किया है।

Exit mobile version