Site icon Ghamasan News

Neeyat Teaser: विद्या बालन की फिल्म नीयत का टीजर आउट, जासूस की भूमिका में आएगी नजर, कल होगा ट्रेलर रिलीज

Neeyat Teaser: विद्या बालन की फिल्म नीयत का टीजर आउट, जासूस की भूमिका में आएगी नजर, कल होगा ट्रेलर रिलीज

Vidya Balan Upcoming Movie Neeyat: बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे शानदर अभिनेत्री विद्या बालन अब काफी लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस विद्या बालन जल्द ही फिल्म ‘नीयत’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में विद्या एक जासूस का किरदार निभा रही हैं। साथ ही नीयत का टीजर रिलीज हो चुका है जो काफी इंट्रेस्टिंग है। फिल्म में विद्या का अवतार भी बिल्कुल डिफरेंट लग रहा है। कल ‘नीयत’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा, जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं और बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

वहीं विद्या बालने ने फिल्म नीयत का टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। टीजर के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘मिस्ट्री और उद्देश्यों की दुनिया का स्पष्टीकरण होगा’। इस हाल ही रिलीज टीजर में केवल जंगल, पहाड़, घड़ी, आज और शिप नजर आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त विद्या बालन का क्लोज अप दिखाया गया है।

Also Read – Devshayani Ekadashi 2023: भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है तुलसी, चढ़ाते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, जल्द प्रसन्न होगी मां लक्ष्मी

वहीं टीजर में विद्या बालन का अवतार काफी बदला हुआ नज़र आ रहा है। बैंग हेयर अंदाज के साथ एक्ट्रेस विद्या बेहद ज्यादा सुंदर लग रही हैं। वहीं टीजर में कहा गया है कि रहस्य आ रहे हैं। अब तैयार हो जाइए। मर्डर मिस्ट्री फिल्म में विद्या बालन एक डिटेक्टिव की भूमिका प्ले कर रही हैं।

इससे पहले विद्या बालन ने फिल्म का एक पोस्टर भी साझा किया था। शकुंतला देवी की टीम के साथ विद्या इस फिल्म में काम कर रही हैं। फिल्म का डायरेक्शन अनु मेनन कर रहे हैं। इस फिल्म को प्राइम वीडियो और विक्रम मल्होत्रा की कंपनी मिलकर प्रोड्यूस कर रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें विद्या बालन 2019 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ में दिखाई दी थी। लगभग 3 वर्ष बाद विद्या बालन की फिल्म ‘नीयत’ 7 जुलाई 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म की स्टोरी एक मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में कई किरदार हैं जो शक के घेरे में है। हालांकि, वास्तविक मुजरिम की पहचान फिल्म रिलीज को बाद ही हो पाएगी।

Exit mobile version