Site icon Ghamasan News

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और पत्नी पर केस दर्ज, बलात्कार और अबॉर्शन का लगा आरोप

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और पत्नी पर केस दर्ज, बलात्कार और अबॉर्शन का लगा आरोप

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और उनकी पत्नी पर बलात्कार और अबॉर्शन से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बेटे महाक्षय और पत्नी योगिता बाली पर मुम्बई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन पर रेप और अबॉर्शन के चलते केस दर्ज करवाया गया है। दरअसल, ये शिकायत पीड़िता द्वारा करवाई गई है। पीड़िता द्वारा बताया गया है कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय उर्फ मेमो और वो दोनों 2015 से रिलेशनशिप में थे।

वहीं महाक्षय ने पीड़िता से शादी की बात कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई उसके मुताबिक, साल 2015 में महाक्षय ने पीड़िता को घर बुलाया और उसे सॉफ्ट ड्रिंक में नशीली दवा दी थी और इस दरम्यान महाक्षय ने पीड़िता के बिना कन्सेन्ट के ही उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए और बाद में शादी का झांसा देता रहा।

महाक्षय 4 साल तक पीड़िता के साथ शारीरक संबंध बनाता रहा और शारीरिक, मानसिक तौर पर उसे पीड़ा पहुंचाता रहा। जब वह इस रिलेशनशिप की वजह से प्रेग्नेंट हुई तो महाक्षय ने उन्हें अबॉर्शन करवाने के लिए दबाव डाला। जब वो नहीं मानी तो उसे कुछ पिल्स देकर उसका अबॉर्शन भी करवा दिया। वहीं पीड़िता ने बताया कि उसको नहीं पता था कि उन पिल्स से उनका अबॉर्शन हो सकता है।

बताया जा रहा है कि महाक्षय की मां ने पीड़िता की शिकायत के बाद पीडिता को धमकाया और इस मामले को रफादफा करने के लिए दबाव भी बनाया। जिसके बाद पहले तो पीड़िता ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने ये मामला दर्ज नहीं किया। उसके बाद पीड़िता ने दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए अपील की। जिसके बाद प्राइमा फेंसी एविडेंस के आधार पर कोर्ट ने मामले में एफआईआर दर्ज करने और जांच करने के आदेश दिए गयी। और फिर गुरुवार को मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।

Exit mobile version