Site icon Ghamasan News

Malaika Arora और Arjun Kapoor ने कर ली है सगाई? फोटो देख फैंस कर रहे चर्चा

Malaika Arora और Arjun Kapoor ने कर ली है सगाई? फोटो देख फैंस कर रहे चर्चा

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर हमेशा ही सुर्खियां बटोरती रहती हैं. ना सिर्फ अपने लुक बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो अक्सर चर्चा में रहती है. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में अक्सर बातें होती हैं और दोनों को साथ में स्पॉट भी किया जाता है. इन दिनों दोनों पेरिस में अपना वेकेशन इंजॉय कर रहे हैं. अर्जुन कपूर अपना 36वां बर्थडे गर्लफ्रेंड मलाइका के साथ सेलिब्रेट करने के लिए पेरिस पहुंचे हैं. यहां से दोनों की कई तस्वीरें सामने आई है. लेकिन हाल ही में मलाइका ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद फैंस शॉक हो गए हैं.

मलाइका (Malaika) ने सोशल मीडिया पर जो फोटो पोस्ट किया है उसे देखने के बाद चर्चाओं का दौर चल पड़ा है. मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए उस पर डिसीजन लिखा है. इसके अलावा उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने हाथों से हार्ट शेप बना रही है. मलाइका की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस के बीच यह चर्चा चल रही है कि कहीं अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका ने गुपचुप तरीके से शादी या सगाई तो नहीं कर ली है. दोनों पेरिस में है और इस तरह से मलाइका का फोटो डालना फैंस को हिंट लग रहा है.

बता दें कि इससे पहले अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मलाइका की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की थी, जो उन्होंने चुपके से ली है. इस तस्वीर में मलाइका बैग्स की शॉपिंग करती दिखाई दे रही हैं. अपने स्टाइलिश अवतार में कैप लगाए हुए मलाइका (Malaika) काफी खूबसूरत लग रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए अर्जुन ने मलाइका को टैग किया और लिखा स्पॉटेड.

बता दें कि अर्जुन (Arjun) और मलाइका (Malaika) के साथ होने से पहले एक्ट्रेस, अरबाज खान (Arbaz Khan) की पत्नी थी. दोनों ने 1998 में शादी की थी और 19 साल बाद 2017 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया था.

Exit mobile version