Site icon Ghamasan News

Lock Up: शादीशुदा मर्दों में इंटरेस्ट रखती है Ajma Falah, Prince Narula के साथ कर दी ऐसी हरकत

Lock Up: शादीशुदा मर्दों में इंटरेस्ट रखती है Ajma Falah, Prince Narula के साथ कर दी ऐसी हरकत

बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉकअप इन दिनों काफी चर्चा में है। आए दिन इस शो में कुछ न कुछ हरकत होती ही रहती है। फ़िलहाल इस शो में प्रिंस नरूला (Prince Narula) ने एंट्री मारी है। उनके आते ही शो की टीआरपी और बढ़ गई है। शो में फीमेल कंटेस्टेंट प्रिंस नरूला को देख कर सब दीवानी हो रही है। शो की एक कंटेस्टेंट ने प्रिंस नरूला को कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर सब हैरान हो गए।

Also Read – सामने आया Lock UPP शो के विनर का नाम, इस कंटेस्टेंट ने किया खुलासा

 

आजमा फलाह को हो गया है प्यार

कंगना के लॉकअप शो का फिनाले आने वाला है। इस शो के हर एपिसोड में कुछ नया देखने को मिलता है। इस शो के एक प्रोमो वीडियो में आजमा फलाह ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर सभी हैरान हो गए है। यह प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है। इस वीडियो में आजमा फलाह ने अपने प्यार का इज़हार किया है। उनको लॉकअप शो के कैदी प्रिंस नरूला से प्यार हो गया है। उन्होंने प्रिंस नरूला के बारे में मुनव्वर फारूकी से भी कुछ बात करी है।

कौन है प्रिंस नरूला ?

प्रिंस नरूला एक मॉडल है और उन्होंने कई रियालिटी शो में काम किया है। प्रिंस नरूला एमटीवी रोडिस एक्स2 और एमटीवी स्प्लीट्सविल्ला 8 के विजेता बने थे। उसके बाद यह बिग बॉस 9 में भी आए थे। प्रिंस नरूला ने बिग बॉस 9 की कंटेस्टेंट युविका चौधरी से 12 अक्टूबर 2018 में शादी की थी। दोनों को बिग बॉस शो में ही प्यार हो गया था।

Also Read – Lockupp: नहीं आ रहे Poonam Pandey के पीरियड्स, मुनव्वर ने किया बड़ा खुलासा

 

Exit mobile version