टीवी की दुनिया में जब कॉमेडी और कुकिंग का तड़का एक साथ लगे, तो दर्शकों को मनोरंजन का डबल डोज मिलता है। ऐसा ही कुछ लेकर आया है रियलिटी शो ‘Laughter Chefs Season 2’, जिसमें कई टीवी सेलेब्स खाना बनाते हुए हंसी के तीर चलाते हैं। अब यह शो अपने फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है और इसके बाद ‘पति पत्नी और पंगा’ शो की शुरुआत होगी, जिसमें हिना खान अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ नजर आएंगी।
हाल ही में एक एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक हिना खान के पति रॉकी जायसवाल का मजाक उड़ाते दिखाई देते हैं। इस मौके पर स्टेज पर मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए, यहां तक कि हिना भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाईं।
क्या कहा कृष्णा ने?
वीडियो में देखा जा सकता है कि कृष्णा अभिषेक रॉकी जायसवाल और विक्की जैन को मंच पर बुलाते हैं और कहते हैं, “इंडस्ट्री को दूसरा नेपो पति मुबारक हो!” यह सुनते ही सेट पर मौजूद सभी सेलेब्स हंस पड़ते हैं। हालांकि इस चुटकुले के बाद रॉकी जायसवाल का चेहरा थोड़ा उतरता नजर आता है, लेकिन वो इसे स्पोर्टिंगली लेते हैं।
यूजर्स का रिएक्शन
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी खूब देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “वाह, नेपो भांजे ने क्या लाइन मारी है।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “रॉकी को नेपो मत कहो, वह खुद एक सफल प्रोड्यूसर हैं।” इससे साफ है कि दर्शक इस मजाक को हल्के-फुल्के अंदाज में ले रहे हैं, जबकि कुछ इसे हिना और रॉकी के लिए अपमानजनक भी मान रहे हैं।
हिना और रॉकी की लव स्टोरी
बता दें कि हिना खान और रॉकी जायसवाल ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद 4 जून 2025 को शादी कर ली। रॉकी हमेशा से हिना के साथ उनके अच्छे और बुरे वक्त में खड़े रहे हैं। फैन्स इस जोड़ी को ‘परफेक्ट कपल’ का टैग देते हैं और इनकी बॉन्डिंग को बेहद पसंद करते हैं।