Site icon Ghamasan News

पहले ही दिन KGF 2 ने मचाया धमाल, ट्विटर पर हुई Trend

पहले ही दिन KGF 2 ने मचाया धमाल, ट्विटर पर हुई Trend

2018 में थिएटर (Theatre) में एक फिल्म (Film) रिलीज (Release) हुई थी ‘केजीएफ चैप्टर1’ (KGF Chapter 1)। इस फिल्म में कन्नड़ (Kannada) के सुपरस्टार (Superstar) यश (Yash) ने काम किया था, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया था। करीब 80 करोड़ (80 Crore) के बजट में ये फिल्म बनी थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर 250 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि उस समय कई लोग फिल्म थिएटर में नहीं देख पाए थे। अब इस फिल्म का 2nd पार्ट यानी ‘केजीएफ चैप्टर 2’ थिएटर में 14 अप्रैल को रिलीज हो गया है। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का पहला शो सुबह (Morning) 6 बजे का था और कई लोगों ने फिल्म देख भी ली है। फिल्म को देखने के बाद दर्शक यश की तारीफ करने से रुक नहीं रहें है। लोग ट्वीटर (Tweeter) पर यश बॉस (Boss) ट्वीट (Tweet) कर रहे है। जो की ट्रेंड (Trend) हो रहा है।

Also Read – सामने आई Alia-Ranbir की मेहंदी सेरेमनी की Unseen तस्वीरें, करिश्मा कपूर ने की शेयर

फैंस ने की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की तारीफ

‘केजीएफ चैप्टर 2’ में यश और संजय दत्त आपस में भीड़ रहें है और इनकी ये मज़ेदार टक्कर देख कर फैंस दिल खोलकर तारीफ कर रहें है। ट्वीटर पर पर भी फिल्म ने धूम मचा रखी है, ट्रेंडिंग में चल रही है। एक यूज़र लिखता है फिल्म देख कर बहुत मज़ा आ गया। इससे अच्छी और कोई फिल्म है ही नहीं। दूसरा चैप्टर भी हिट ही होगा। दूसरा यूज़र फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील की तारीफ कर रहा है। दर्शक बोल रहे ये फिल्म एक ब्लॉकब्लस्टर फिल्म है लोग एक बार देख कर सालों तक याद रखेंगे।

ये ट्वीट्स करे है फैंस ने

आपको बता दें की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ रिलीज हो गई है और अभी सिर्फ 1 शो देखने के बाद से ही लोगों ने इसे ट्वीटर पर ट्रेंडिंग बना दिया है। आइए देखिए क्या-क्या ट्वीट किए गए है –

80 करोड़ से भी ज़्यादा की कर ली कमाई

कुछ दिन पहले की रिपोर्ट्स से पता चला है कि ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग करके 27 करोड़ रुपये कमा लिए थे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ वर्ल्डवाइड में रिलीज हो रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन ही 80 करोड़ से भी ज़्यादा की कमाई करेगी। लोगों का मानना है कि ये फिल्म एसएस राजामौली की ‘आरआरआर ‘को आसानी से टक्कर दे देगी।

Also Read – नहीं रहा शिल्पा शेट्टी का पहला बच्चा, एक्ट्रेस ने मुंडवाया सिर

 

Exit mobile version