Site icon Ghamasan News

KBC13 : शो में छोटे बच्चे ने अमिताभ बच्चन की खोली पोल, पूछे मजेदार सवाल

KBC13 : शो में छोटे बच्चे ने अमिताभ बच्चन की खोली पोल, पूछे मजेदार सवाल

KBC13 : टीवी रियलिटी शो में सबसे ज्यादा चर्चित कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो जिसके होस्ट इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) है, वैसे तो इस शो ने कई लोगो की जिंदगी को बदल दिया है और अमिताभ बच्चन ने भी इस शो के माध्यम से कई तरह से लोगो की मदद भी की है। कौन बनेगा करोड़पति (kaun banega crorepati) सीजन 13 में बच्चन साहब को कई सवाल सवाल-जवाब करते देखा है, लेकिन इस बार अब बिग बी को सवाल करते नहीं बल्कि जवाब देते हुए देखा जाएगा।

शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बी की हॉट सीट पर नन्हा सा मेहमान बैठा है, जिसने अचानक बिग बी पर सवालों की बौछार कर दी है। बता दें ‘स्टूडेंट वीक स्पेशल’ में पहुंचे नन्हे मेहमान ने ऐसा सवाल पूछा, जो आज तक कोई भी नहीं पूछ पाया है। दरअसल, इस नन्हे मेहमान ने बिग बी से से सवाल पूछते हुए कहा कि ‘आपकी हाइट इतनी लंबी है कि घर के पंखे आप खुद साफ कर लेते हैं।’ यही नहीं, छोटा जीनियस उनसे पूछता है कि ‘जब आप आराध्या के एनुअल फंक्शन में जाते हैं, तो लोग प्रोग्राम को देखते हैं या आपको।’

ये भी पढ़े – Sapna Choudhary की दिलकश अदाओं पर फिदा हुए फैंस, वीडियो वायरल

इसके अलावा भी कई तरह के सवाल बिग बी से पूछे गए। वहीं एक सवाल ऐसा था जिसे सुन बिग बी ने घबरा कर बच्चे को कहा कि ‘ये बहुत गुनी आदमी है भैय्या. ये हमारा पोल खोल देगा।’ दरअसल, बच्चे ने अमिताभ बच्चन से ये भी पूछा कि ‘जब वो छोटे थे, तो क्या उनकी मम्मी भी उन्हें पढ़ने के लिये डांटती थीं।’ केबीसी के इस प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे आज के एपिसोड में फुल ऑन एंटरटेनमेंट होने वाला है। अब तक बिग बी लोगों को अपने मजेदार सवालों से लोगों को कंफ्यूज करते थे, लेकिन अब खुद सोच में पड़ते दिखाई दे रहे हैं।

Exit mobile version