बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की कुछ दिनों पहले ही शादी हुई है। ऐसे में वह दोनों काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में छाए हुए है। शादी के बाद दोनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी ज्यादा व्यस्त है। वहीं विक्की कौशल इन दिनों इंदौर में अपनी आने वाली फिल्म लुका छुपी 2 की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है।
ऐसे में अब कैटरीना कैफ को भी शादी के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर देखा गया है। कहा जा रहा है कि वह अपने पति विक्की से मिलने के लिए मुंबई से इंदौर आई है। इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है। आप देख सकते है एक्ट्रेस ने इस दौरान ब्लैक हूडी पहनी हुई है। वह काफी खूसबूरत लग रही है।
जब वह एयरपोर्ट पर नजर आई तब वह पूरी तरह से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करती हुई नजर आई। आप देख सकते है एक्ट्रेस ने मास्क और फेस शील्ड पहन रखी थी। इसके अलावा एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट के प्रिमाइसेस में जाने से पहले अपने हाथ भी सेनेटाइज किए था। उनकी ये तस्वीरें मुंबई के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने ली है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।