Site icon Ghamasan News

Kareena Kapoor ने रैंप वॉक कर बिखेरा हुस्न का जलवा, हॉट अदाओं पर फिदा हुए फैंस

Kareena Kapoor

Kareena Kapoor आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में रहती है उन्होंने जब से सोशल मीडिया ज्वाइन किया है तब से ही वह लगातार फैंस से जुड़ी हुई है। वह आए दिन कुछ ना कुछ सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती ही रहती है। हाल ही में करीना ने कुछ तस्वीरें शेयर की है। बता दें करीना कपूर खान ने रव‍िवार को लैक्मे फैशन वीक 2021 में अपने फैशनेबल अंदाज से लाइमलाइट लूट ली।

ये भी पढ़े: Dance Deewane 3 के विनर बने पीयूष गुरभेले, ट्रॉफी के साथ मिले 40 लाख रुपए और कार

फैशन के सबसे बड़े इवेंट में करीना सिल्वर शिमरी गाउन में रैंप पर उतरीं और शो में अपना का जलवा बिखेरा। रव‍िवार को इवेंट का ग्रैंड फिनाले था जिसमें करीना गौरव गुप्ता के डिजाइनर ड्रेस में शो स्टॉपर बनी। करीना ने फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता का ब्यूटी थीम ‘Define to Redefine’ कलेक्शन को प्रेजेंट किया।

करीना इस शाइनी सिल्वर आउटफ‍िट में हमेशा की तरह बेहद गॉर्ज‍ियस नजर आईं। इवेंट से उनकी ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं। बता दें करीना कपूर ने इससे पहले फरवरी 2020 में रैंप वॉक किया था। अब दूसरी मां बनने के बाद करीना एक बार फिर रैंप पर उतरीं। उनकी ये तस्वीरें बताती हैं कि करीना का जलवा आज भी बरकरार है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews

Exit mobile version