Site icon Ghamasan News

Kapil Sharma ने फनी अंदाज में बताया बैंगन का राज, शो का प्रोमो आते ही फैंस हुए लोटपोट

Kapil Sharma, Ayushmann Khurrana, , Andrea Kevichusa, The Kapil Sharma Show, Ayushmann next movie,

मुंबई : सोनी टीवी के सबसे चर्चित शो “द कपिल शर्मा शो” कई एक्टर ओर एक्ट्रेस को लेकर चर्चाओं में बना रहता है। शो में बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते है तो वही टीवी के कलाकार भी अपने शो को प्रमोट करने के लिए आते हैं। इस दौरान सबके प्यारे कपिल शर्मा अपने शो में सभी को हंसाकर लोट-पोट कर देते हैं इस शो को देख रहे दर्शक भी अपने आप पर काबू नहीं कर पाते। हाल ही में कपिल शर्मा अपनी फनी बातों को लेकर चर्चाओं में है। कपिल के चुलबुले अंदाज को सभी बेहद पसंद करते हैं और कपिल अपनी इंग्लिश के सब दीवाने हैं। कपिल अपने शो में एक ऐसे ही इंग्लिश में बैंगन के बारे में आयुष्मान खुराना की हीरोइन Andrea Kevichusa  को बता रहे हैं। आप भी इस विडियो को देखकर लोटपोट हो जाएंगे।

Must Read- Indore में भूलभूलैया-2 के प्रोमोशन लिए आए कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी, देखें वीडियो

आपको बता दें कि इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो में आयुष्मान खुराना और एंड्रिया केविचुसा अपनी फिल्म “अनेक” के प्रमोशन के लिए अपनी टीम के साथ आ रहे हैं। इस दौरान शो का प्रोमो सामने आया है और प्रोमो देखकर फैंस इस शो को देखने के लिये बेहद उत्सुक हैं। कपिल शर्मा आयुष्मान खुराना के साथ जमकर मस्ती करते हैं। अनेक की फिल्म की शूटिंग नॉर्थ-ईस्ट में हुई हैं जहां बेहद ठंड पड़ती हैं। कपिल शर्मा ने फिल्म अनुभव सिन्हा से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर आप बैंगन खरीदते हैं और अगर फ्री में धनिया नहीं मिला तो क्या वह घर आकर भरता बनाते हैं या फिर मुद्दा। इस बीच आयुष्मान खुराना की हीरोइन एंड्रिया केविचुसा ने पूछ लिया कि आखिर बैंगन क्या होता है तो फिर कपिल शर्मा ने अपने अंदाज में ऐसा जवाब दिया कि सभी लोग हंस- हंस कर लोटपोट हो गए।

 

कपिल शर्मा शो सोनी टीवी का सबसे खास शो है। जिसमें कई बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज आते हैं और कपिल शर्मा उन्हें जमकर हंसाते हैं। शो में बहुत मस्ती होती है कपिल शर्मा सभी के प्यारे हैं और उनके शो को लेकर कई पॉजिटिव कमेंट भी आते हैं। लोग कपिल को बहुत पसंद करते हैं कपिल भी अपने नेचुरल अंदाज से सभी का दिल जीत लेते है।

Exit mobile version