Site icon Ghamasan News

जल्द फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएगी कंगना रनौत, खुद दी जानकारी

जल्द फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएगी कंगना रनौत, खुद दी जानकारी

बोलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। वह इन दिनों किसान आंदोलन पर अपनी राय देकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। वहीं वह एक बार फिर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में काम करने जा रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़ार आने वाली हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी है। बता दे, इंदिरा गांधी पर बन रही फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है कि फिल्म को साईं कबीर डायरेक्ट करने जा रहे हैं। वहीं ये बॉयोपिक इंदिरा गाँधी की नहीं है। कंगना ने ट्वीट कर लिखा है कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्यारे मित्र साई कबीर और मैं एक पॉलिटिकल ड्रामा पर काम कर रहे हैं। इसका निर्देशन मणिकर्णिका फिल्म्स की तरफ से किया जाएगा. इसे साईं कबीर ने लिखा है और वो ही इसका निर्देशन करने वाले हैं।

वहीं इसके अलावा उनके फैन पेज पर रीट्वीट करते हुए कहा है कि यह एक आइकॉनिक महिला को लेकर मेरा फोटोशूट है, जो मैंने करियर की शुरुआत में किया था। मुझे इस बारे में पता नहीं था कि एक दिन उनका रोल मुझे स्क्रीन पर प्ले करने का मौका मिलेगा। आप देख सकते हैं इस ट्वीट में कंगना इंदिरा गांधी के लुक में नजर आ रही हैं। हालांकि इंदिरा गांधी पर बन रही फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है। कंगना ने फिल्म के बारे में बताया है कि इसका टाइटल अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है और न ही ये इंदिरा गांधी की बायोपिक होने वाली है. इस फिल्म और भी दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म में आपातकाल और ऑपरेशन ब्लू स्टार को भी दिखाया जाएगा।

Exit mobile version