Site icon Ghamasan News

Janhvi Kapoor ने अवॉर्ड फंक्शन में पहन ली ऐसी ड्रेस, संभाल पाने में हुई नाकामयाब, ट्रोलर्स ने जमकर ली क्लास, वीडियो वायरल

Janhvi Kapoor ने अवॉर्ड फंक्शन में पहन ली ऐसी ड्रेस, संभाल पाने में हुई नाकामयाब, ट्रोलर्स ने जमकर ली क्लास, वीडियो वायरल

बॉलीवुड की धड़क गर्ल Janhvi Kapoor ने अभी हाल में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में ऐसा ऑउटफिट पहना जिससे नेटिजन्स ने लगा दी Janhvi की क्लास। इस इवेंट के लिए जान्हवी ने पीले रंग की एक थाई हाई-स्लिट गाउन ड्रेस को चुना। वह रेड कार्पेट पर चलने के बीच अपनी ड्रेस से लडखड़ा गईं। बाद में उनकी ड्रेस को एक महिला, जोकि उनकी स्टाइलिस्ट थी, ने आकर संभाला। ये सब वाकया देखकर नेटिजंस ने उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया हैं।

बॉलीवुड की धड़क गर्ल उर्फ जाह्नवी कपूर सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को लेकर आए दिन लाइम लाइट में बनी रहती है। इन सब के दौरान उन्होंने एक अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लिया। इस अवॉर्ड फंक्शन के रेड कार्पेट पर चलने के समय एक्ट्रेस बुरी तरह गिरने से बाल-बाल बचीं। वह अपनी ही ड्रेस की वजह से डगमगा गईं। इतना ही नहीं, इस बीच उनकी हेयर स्टाइलिस्ट ने झुककर जान्हवी की ड्रेस को संभाला और उनकी लाज बचाई। इस पूरे इंसीडेंट का एक वीडियो अभी सामने आया है।

Also Read – IAS Interview Question: बताओ वो ऐसी कौन सी जगह है, जहां अगर 100 लोग जाते है, तो लौटकर केवल 99 ही वापस आते है?

 

जाह्नवी ने एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए पीले रंग का आउटफिट पहना था। वायरल हुए इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि जाह्नवी पीले रंग के खूबसूरत थाई हाई-स्लिट गाउन पहने हुए रेड कार्पेट की तरफ बढ़ रही हैं। उनके गाउन की टेल काफी फैली हुई है और वह काफी पीछे तक भूमि को छू रही है। तभी उनकी ड्रेस का एक हिस्सा उनकी फुटवियर के नीचे आ जाता है। इसके बाद जाह्नवी कपूर लड़खड़ा जाती हैं और गिरने से बाल-बाल बचती हैं। वह फौरन अपने दांतों तले उंगली दबाती हैं। वहां मौजूद पैपराजी उन्हें संभल कर आराम से चलने के लिए भी कहते हैं। तभी उनके साथ एक फीमेल चल रही थी वो जाह्नवी की ओर आती है और उनके गाउन को झुककर अपने हाथों से उठाकर बचती है। यह महिला कोई और नहीं बल्कि खुद जाह्नवी की हेयर स्टाइलिस्ट थीं।

जाह्नवी कपूर का वीडियो जमकर हो रहा वायरल

इन सब चीजों के बीच फोटोग्राफर्स ने जाह्नवी कपूर के लुक की जमकर तारीफ भी की, तो वह कहती हैं, “बहुत ओवरएक्टिंग कर रहे हैं आप लोग आजकल, सब सुन रही हूं मैं।” जाह्नवी के इस वीडियो को पैपराजी वायरल भयानी ने साझा किया हैं। इस वीडियो को देखने के बाद ट्रोलर्स ने जाह्नवी को उनके बिहेवियर के प्रति खूब लताड़ा। एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया की, “जब चल नहीं सकते तो ऐसे कपड़े पहनते ही क्यों हो?”

नेटिजंस ने लगाई जाह्नवी कपूर की खूब क्लास

इसी कड़ी में एक अन्य यूजर ने कहा,”क्यों पहनते हो जब संभाल नहीं पाते?” वहीं इसी के साथ एक अन्य यूजर ने लिखा, “अजीब तरह के कपड़े क्यों पहनते हैं। ये लोग, ऐसे फैशन पर लानत है, जो आप से ही ना संभले.” वहीं एक अन्य दूसरे यूजर ने लिखा, “इन कपड़ों की वजह से उन्हें रातभर स्ट्रेस रहेगा.” जाह्नवी की इस ड्रेस को फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन की थी।

Exit mobile version