Indore: फ़ीनिक्स सिटाडेल में नारी शक्ति का जश्न, अभिनेत्री रश्मि देसाई की मौजूदगी में होगा महिलाओं का सम्मान

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: March 5, 2025

फ़ीनिक्स सिटाडेल मॉल इस महिला दिवस पर एक भव्य और यादगार जश्न लेकर आ रहा है – “पावर वीमेन फिएस्टा”। यह सिर्फ एक इवेंट नहीं, सभी महिलाओं के लिए एक शानदार अनुभव होगा जो आत्मनिर्भर, प्रेरणादायक और जीवन के हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही हैं। 8 मार्च से 31 मार्च 2025 तक पूरे महीने तक चलने वाले इस आयोजन की शुरुआत 7 मार्च को एक शानदार समारोह के साथ होगी, जहां टीवी इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अभिनेत्री रश्मि देसाई खास मेहमान के रूप में मौजूद रहेंगी। इवेंट की शोभा बढ़ाने के लिए इंदौर की कई प्रतिष्ठित और सफल महिलाएं भी उपस्थित रहेंगी, जो अपने अनुभवों और सफर को साझा करेंगी, जिससे हर महिला को सशक्त होने की प्रेरणा मिलेगी।

फ़ीनिक्स सिटाडेल इस खास आयोजन का मुख्य आकर्षण एक बेहतरीन पैनल डिस्कशन होगा, जिसमें योगिता भायना, चारू वालिखन्ना, अलका सोनकर और माला ठाकुर जैसी प्रतिष्ठित महिलाएं अपने अनुभवों और विचारों को साझा करेंगी, जबकि इस सत्र का संचालन प्रसिद्ध सोशलाइट उन्नति सिंह करेंगी। इवेंट की भव्य शुरुआत मशहूर कथक डांसर रागिनी मक्कर और उनके ग्रुप की परफॉर्मेंस से होगी, जो इस शाम को यादगार बना देगी। साथ ही, इंदौर के प्रमुख महिला सामाजिक समूह और महू से आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की महिलाओं की उपस्थिति इस आयोजन को और खास बनाएगी।