Site icon Ghamasan News

Haryanvi Song: सपना चौधरी ने दिखाईं दिलकश अदाएं, नए गाने से इंटरनेट पर लगाई आग

Haryanvi Song

Haryanvi Song : अपने डांस और सुंदरता को लेकर चर्चित हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का स्टाइल काफी अलग है जिसके लिए हर कोई उन्हें जानता है। सपना अपने डांस के लिए काफी फेमस है, इतना ही नहीं इनका बॉलीवुड में भी एक गाना है। ये अपने डांस और लुक से सभी के दिलो पर छायी रहती है। सपना ने कई बॉलीवुड मूवी में भी काम किया है और टेलेविज़न के सबसे जाने माने कार्यक्रम का भी वो हिस्सा रह चुकी है। हाल ही में सपना का एक वीडियो सामने आया हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

ये भी पढ़े: फिर कोरोना के नए मामलों में आई बढ़त, 24 घंटे में दर्ज हुए 23 हजार केस

सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग ‘बनके चले मोरनी’ रिलीज हो गया है। ये गाना रिलीज होने के साथ ही काफी वायरल हो रहा है। इस गाने में सपना चौधरी का डांस और उनका अंदाज काफी दिलकश नजर आ रहा है। गाने में सपना चौधरी के साथ यशपाल बजाना नजर आ रहे हैं। इस गाने को मासूम शर्मा ने गाया है जबकि प्रिंस कंखेडा ने इसके बोल लिखे हैं।

इस गाने में एक्ट्रेस लहंगा चोली पहने बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वैसे सपना चौधरी ज्यादातर वीडियो या गानों में हरियाणवी और राजस्थानी कपड़ों में ही नजर आती हैं। उनका यही देसी अंदाज लोगों को काफी पसंद भी आता है। बता दें कि इससे पहले सपना चौधरी के ‘गुर्शल,’ ‘घूम घाघरा,’ ‘फटफटिया और ‘बांगरो’ जैसे हरियाणवी सॉन्ग भी रिलीज के साथ वायरल हो चुके हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews

Exit mobile version