Site icon Ghamasan News

फूट-फूटकर रोए गोविंदा, टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी का हुआ निधन

Govinda Secretary Shashi Prabhu

इन दिनों तलाक की अटकलों की वजह से चर्च में बने हुए एक्टर गोविंदा पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पूर्व सेक्रेटरी का अचानक निधन हो गया है. गोविंदा के सेक्रेटरी रहे शशि प्रभु का निधन गुरूवार को हुआ था. गौरतलब है कि गोविंदा शशि प्रभु के बेहद करीब थे. कई दशकों से गोविंदा के साथ जुड़े उनके सेक्रेटरी के मौत से एक्टर बहुत ज्यादा दुखी है. शशि प्रभु के अंतिम संस्कार पर गोविन्द अपने आप को संभाल नहीं पाए और सबके सामने फूट-फूटकर रोने लग गए थे.

शशि प्रभु के अंतिम संस्कार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गोविंदा को रोते हुए देखा जा सकता है. वीडियो देखकर समझ आता है की शशि प्रभु से गोविंदा भावनात्मक रूप से भी जुड़े हुए थे. वायरल वीडियो में गोविंदा बार-बार अपने आंसू पोछते हुए भी दिख रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शशि का निधन गुरूवार शाम 4 बजे हुआ था.

सेक्रेटरी से बढ़कर थे शशि प्रभु

बॉलीवुड के स्टार एक्टर रहे गोविंदा और उनके सेक्रेटरी शशि प्रभु का रिश्ता बहुत ही मजबूत था. दोनों के दूसरे के अच्छे दोस्त भी थे. कुछ समय पहले जब गोविंदा को उनके पैर में गोली लगी थी तब भी शशि प्रभु ने उनके साथ दिया था. बता दे कि गोविंदा अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे तभी गलती से उन्हें खुद ही गोली लग गई थी. इतना ही नहीं हाल फिलहाल में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के बीच चल रही तलाक की खबरों के समय भी शशि प्रभु ने गोविंदा का बचाव करते हुए उनके पक्ष में बयान दिया था.

शशि सिन्हा नहीं शशि प्रभु का हुआ है निधन

शशि प्रभु गोविंदा के पूर्व सेक्रेटरी है. वहीं वर्त्तमान में शशि सिन्हा गोविंदा के सेक्रेटरी है. दोनों ही सेक्रेटरी का एक ही नाम होने की वजह से कुछ लोगों को गलतफहमी हो गई और उन्हें लगा शशि सिन्हा का निधन हो गया है. इस बात का खुलासा खुद शशि सिन्हा ने किया है. सिन्हा ने मीडिया को बताते हुए कहा है कि कुछ दिनों से कई करीबी उनके परिवार से संपर्क करके मौत की खबर की जानकारी ले रहे है. उन्होंने आगे कहा कि मेरी मौत की झूठी खबर फैलने के बाद मुझे कई लोग शोक संदेश भेजने के साथ ही कॉल भी कर रहे है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मेरा नाम गोविंदा के पूर्व सेक्रेटरी और दोस्त शशि प्रभु से मिलता है। इसलिए कई लोगों को गलतफहमी हो गई है।

Exit mobile version