Site icon Ghamasan News

‘फिलहाल 2’ सॉन्ग का फर्स्ट लुक रिलीज, अक्षय ने पोस्टर शेयर दी जानकारी

'फिलहाल 2' सॉन्ग का फर्स्ट लुक रिलीज, अक्षय ने पोस्टर शेयर दी जानकारी

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन का ‘फिलहाल’ सॉन्ग काफी ज्यादा हिट हुआ था। वहीं अब इस गाने का पार्ट 2 भी आने वाला है। इस गाने को लेकर मेकर्स ने पोस्टर रिलीज किया है। ये गण भी फिलहाल 2 के नाम से रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर दी है।

बता दे, एक्टर ने ‘फिलहाल 2’ का फर्स्ट लुक जारी कर इसके टीजर के रिलीज डेट का ऐलान किया है। इसको शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि और दर्द जारी है… अगर फिलहाल ने आपके दिल को छुआ तो फिलहाल 2 की मोहब्बत आपकी रूह को छू लेगी। पेश है इस गाने का फर्स्ट लुक। इसका टीजर 30 जून को रिलीज किया जाएगा। हमारे साथ बने रहिए।

आप देख सकते है पोस्टर में अक्षय कुमार ब्लैक कलर की जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। वहीं नूपुर सेनन पिंक कलर की सलवार कमीज में एक्टर को पकड़े बाइक पर बैठी नजर आ रही हैं। बता दे, इस गाने का पहला सीजन जबरदस्त हिट हुआ था। इस गाने को मशहूर पंजाबी सिंगर बी-प्राक गाया था। हीं इसके लिरिक्स जानी ने लिखे हैं। ‘फिलहाल’ के पहले पार्ट की तरह इसके दूसरे पार्ट को भी अरविंद खैरा ने डायरेक्ट किया है।

Exit mobile version