Site icon Ghamasan News

आमिर के तलाक की ख़बरों के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुई फात‍िमा सना शेख, देखें मीम्स

आमिर के तलाक की ख़बरों के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुई फात‍िमा सना शेख, देखें मीम्स

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान से जुड़ी हाल ही में एक चौकाने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को तलाक दे दिया है। उनकी दूसरी शादी भी टूट गई है। दरअसल, दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है। बता दे, दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी। दोनों ने 15 साल बाद शादी तोड़कर सबको चौंका दिया है। जानकारी के मुताबिक, आमिर खान ने अपने तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर एक ऑफिसियल स्टेटमेंट भी जारी किया है।

बता दे, इनके तलाक की बात सामने आते ही Twitter पर एक्ट्रेस फात‍िमा सना शेख का नाम ट्रेंड करने लग गया। कई लोग ट्व‍िटर पर फातिमा को आमिर के इस दूसरे तलाक की वजह बता रहे हैं।

दरअसल, फात‍िमा सना शेख ‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी के क‍िरदार में नजर आई थीं। इसके बाद आमिर और फात‍िमा फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ ह‍िंदोस्‍तान’ में भी रोमांटिक जोड़ी के तौर पर नजर आ चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, आमिर और क‍िरण फिल्‍म ‘लगान’ की शूटिंग के चलते एक-दूसरे के करीब आए थे और 5 साल के र‍िश्‍ते के बाद 28 द‍िसंबर 2005 में दोनों ने शादी की थी। दरअसल, अपने तलाक की घोषणा के साथ ही उन्‍होंने अपने फैंस से कहा है कि वह चाहते हैं कि उनके फैंस और सभी लोग इस तलाक को एक अंत की तरह नहीं बल्कि एक नए सफर की शुरुआत की तरह देखें।

इसके अलावा बात करें आमिर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो क‍िरण और आमिर का एक बेटा है आजाद। क‍िरण से पहले आमिर खान ने रीना दत्ता से शादी की थी। रीना और आमिर के दो बच्‍चे हैं आयरा और जुनैद।

Exit mobile version