Site icon Ghamasan News

Durex ने इस अंदाज में Alia Bhatt को दी प्रेगनेंसी की बधाई, Viral हुई पोस्ट

Durex ने इस अंदाज में Alia Bhatt को दी प्रेगनेंसी की बधाई, Viral हुई पोस्ट

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बीते ही दिन फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है. एक फोटो शेयर करते हुए आलिया ने ये जानकारी फैंस को दी हैं. खुशखबरी मिलने के बाद बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में हमेशा ही शानदार तरीके से सेलेब्स को बधाई देने वाले कंडोम ब्रांड Durex ने कपल को अपने अंदाज में विश किया है.

 

Durex ने आलिया (Alia) और रणबीर (Ranbir) को बधाई देते हुए पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में लिखा है महफिल में तेरी हम क्लीयरली नहीं थे. कंपनी के इस पोस्ट को फैंस जमकर पंसद कर रहे हैं. हर कोई इसे ब्रांडिंग का शानदार तरीका बता रहा है. Durex की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है.

Must Read- यह शानदार डिवाइस आपके पुराने फ्रिज को बनाएगा स्मार्ट, खुद ऑर्डर करेगा खत्म हुआ सामान

बता दें इससे पहले भी आलिया (Alia) और रणबीर (Ranbir) की शादी के समय कंपनी ने फनी अंदाज में उन्हें बधाई दी थी. उस समय भी कंपनी का पोस्ट बहुत वायरल हुआ था. अपने पोस्ट में कंपनी ने लिखा था. प्रिय आलिया-रणबीर, महफिल में तेरी, हम ना रहे जो फन तो नहीं है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट पर जमकर कमेंट किए थे. अब एक बार फिर कंपनी के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच लिया है.

Exit mobile version