Site icon Ghamasan News

ड्रग्स केस: NCB की गिरफ्त में सुशांत राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, मुंबई में होगी पूछताछ

ड्रग्स केस: NCB की गिरफ्त में सुशांत राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, मुंबई में होगी पूछताछ

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के एक दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि ये गिरफ़्तारी ड्रग्स केस में की गई है। बता दे, सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी हैदराबाद से हुई है। अब एनसीबी की टीम उन्हें मुंबई ला रही है। यहां उनसे पूछताछ की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत सिंह राजपूत के साथ उन्हीं के फ्लैट में रहते थे। दरअसल, सुशांत के शव को सबसे पहले देखने वालों में से सिद्धार्थ एक थे। इन्होने ही सबसे पहले सुशांत सिंह के शव को देखा था। गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था। जिसके बाद अब उनकी मौत को एक साल होने वाला है। उनकी बरसी आने वाली है।

बता दे, सुशांत की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया था। सुशांत के घरवालों ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर भी कई संगीन आरोप लगाए थे। दरअसल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस केस की जांच में लगी है। इसमें रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती जैसे कई लोगों के नाम सामने आए थे। सिद्धार्थ पिठानी भी उन में से एक थे। अब एनसीबी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया है।

 

Exit mobile version