Site icon Ghamasan News

अनिल कपूर के घर में फिर उठेगी डोली, आज होगी छोटी बेटी की बॉयफ्रेंड संग शादी

अनिल कपूर के घर में फिर उठेगी डोली, आज होगी छोटी बेटी की बॉयफ्रेंड संग शादी

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वह अपने शानदार अभिनय को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन इन दिनों वह अपनी छोटी बेटी कोमलकार चर्चा में बने रहते हैं। बता दें अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर आज अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी से शादी करने जा रही हैं। खबर है कि दोनों अनिल के जुहू स्थित घर में इंटिमेट सेरेमनी में शादी करेंगे। इस शादी में दोनों के परिवार के अलावा करीबी दोस्त शामिल होंगे।

बता दें करण बूलानी और रिया कपूर पिछले 13 सालों से रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने अपने रिलेशन को कभी छुपाया नहीं हैं। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। साथ ही दोनों अपने प्यार का इजहार भी खुलकर करते आए हैं। करण बूलानी की बात करें तो, वह एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। वहीं करण बूलानी ने विज्ञापनों का निर्देशन शुरू किया और इसके अलावा उन्होंने डॉक्यूमेंट्री भी बनाईं। करण बूलानी, गूगल, मास्टरकार्ड, नाइकी, पेप्सी, लॉरिअल जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर चुके हैं और 60 से ज्यादा विज्ञापन बना चुके हैं।

रिया और करण की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म आयशा के सेट पर हुई थी। इस बात का खुलासा खुद रिया ने फिल्म के 9 साल पूरे होने पर किया था। उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया था कि ये फिल्म उनके लिए क्यों खास है। वे लिखती हैं- मेरी पहली फिल्म और मेरा पहला प्यार। मैं 21 साल की थी जब ये शुरू हुआ। इसपर करण ने लिखा था ‘हमारी लव स्टोरी मेरी फेवरेट है।

Exit mobile version