Site icon Ghamasan News

सौतन के सपनों में मरने के 6 सालों के बाद तक आई थी दिव्या भारती, खुले कई राज

सौतन के सपनों में मरने के 6 सालों के बाद तक आई थी दिव्या भारती, खुले कई राज

बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम दिव्या भारती जिनके चर्चे अगर आज भी कोई करता है तो उनके जेहन में एक नटखट चुलबुली खूबसूरत लड़की की छबि बन जाती है लेकिन दिव्या भारती के भी ऐसे कई राज है जो आज तक शायद ही किसी को पता है दिव्या भारती की माँ मीता ने ऐसे कई राज खोले है

उन्होंने कहा की दिव्या की कलाई पर कट के निशान थे और हाथ को सिगरेट से जलाया भी था, गुस्से में दिव्या भारती खुद को नुकसान पंहुचाती थीं। मरने के कुछ दिनों पहले से वह खुद को हर्ट कर रही थीं। दिव्या भारती की मौत के बाद मां मीता कई साल डिप्रेशन में रहीं।

फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में दिव्या की मां ने बताया था कि जब भी उन्हें जल्दी जागना होता था, दिव्या भारती सपने में आकर उनको जगा देती थीं। वहीं साजिद नाडियाडवाला की वाइफ वर्धा ने भी बताया था कि उनके सपने में करीब 6 साल तक दिव्या आईं थी

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उनकी मौत अपार्टमेंट की बिल्डिंग से गिरने से हुई थी। वहीं कई लोगों ने उनके पति साजिद नाडियाडवाला पर भी शक जताया था। हालांकि साजिद कई बार इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि उनके घर पर दिव्या का आज भी वही सम्मान है। वह हमेशा पर्स में उनकी तस्वीर रखते हैं। उनके बच्चे दिव्या को बड़ी मां कहते हैं। दिव्या भारती 3 साल के करियर में वह डायरेक्टर्स की फेवरिट ऐक्ट्रेस बन चुकी थीं। तभी 5 अप्रैल 1993 को अचानक उनकी मौत की खबर आई उनकी मौत को किसी ने हादसा बताया, किसी ने आत्महत्या तो किसी ने साजिश।

Exit mobile version