Site icon Ghamasan News

अचानक बिगड़ी दिलीप कुमार की तबियत, ICU में किया गया भर्ती

अचानक बिगड़ी दिलीप कुमार की तबियत, ICU में किया गया भर्ती

बॉलीवुड की दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को स्वास्थ्य कारणों के चलते मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अस्पताल में इलाज के बाद आज उन्हें छुट्टी मिल गई थी। अब एक बार फिर उनकी तबियत को लेकर खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक बार फिर दिग्गज अभिनेता को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से भर्ती किया गया है। सांस लेने में कल हूँहे काफी ज्यादा तकलीफें हो रही थी।

जानकारी के अनुसार, लगभग 10 दिन पहले उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। वह 98 वर्षीय के हो चुके है। दरअसल, सांस लेने में तकलीफ के कारण रविवार (6 जून) को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऐसे में अस्पताल में जाने के बाद से उनके फैंस लगातार उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे है। लेकिन इस खबर पर दिलीप कुमार के परिवार और उनके डाक्टर के तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है।

गौरतलब है कि दिलीप कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उनकी पत्नी और बॉलीवुड अदाकारा सायरा बानो फैंस को अपडेट देती रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी लगातार उनके स्वास्थ की जानकारी शेयर करती रहती है। पिछले साल, दिलीप कुमार ने अपने दो छोटे भाइयों असलम खान (88) और एहसान खान (90) को कोरोना वायरस के कारण खो दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपना जन्मदिन और शादी की सालगिरह भी नहीं मनाई थी।

Exit mobile version