Site icon Ghamasan News

Big Boss सीजन 17 में हुई कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत की एंट्री, इन कंटेस्टेंट्स को करेगी बेनकाब

Big Boss सीजन 17 में हुई कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत की एंट्री, इन कंटेस्टेंट्स को करेगी बेनकाब

Big Boss Season 17: टेलीविजन की दुनिया का मोस्ट कंट्रोवर्सल रियलिटी शो बिग बॉस 17 के हाउस में कंटेस्टेंट रिस्पेक्ट के साथ दस्तक तो देते हैं, लेकिन कुछ ही इस रियलिटी शो में इज्जत के साथ अपनी जगह बना पाते हैं। वहीं आगामी एपिसोड में सम्मान के साथ अंदर जा रहे हो’- कहते हुए कलर्स टीवी के रियलिटी का फुल डोज ‘बिग बॉस’ के मेजबान अभिनेता सलमान खान ने ओरी अर्थात ओरहान अवात्रामणी का ‘वीकंड का वार’ के स्टेज पर वेलकम किया हैं। जहां बिग बॉस में बतौर गेस्ट बनकर दस्तक देते हुए ओरी कुछ समय बिग बॉस के हाउस में व्यतीत करने वाले हैं। यही कारण है कि वो एक नहीं, दो नहीं अपितु पांच सूटकेस के साथ घर के भीतर जाने वाले हैं। जहां ओरी के बाद बिग बॉस के हाउस में मोस्ट कंट्रोवर्सल क्वीन राखी सावंत भी दिखाई देने वाली हैं।

वहीं ‘बिग बॉस 16’ से दूर रहने वाली ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत 2 वर्ष बाद अपने पीहर वापस लौट रही हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स से मिली सूचना के मुताबिक एक्ट्रेस राखी सावंत और उनके दोनों एक्स-हस्बैंड बिग बॉस 17 के हाउस में प्रवेश करने वाले हैं। जी हां असल में राखी सावंत अपने एक्स-पति रितेश सिंह के साथ कलर्स टीवी के रियलिटी शो में पहले दस्तक देगी फिर उनकी एंट्री के बाद इस शो को और भी ज्यादा चटपटा और स्पाइसी बनाने के लिए बिग बॉस शो के निर्माता आदिल खान दुरानी (राखी के दूसरे पूर्व हस्बैंड) को भी इस सीजन में अपने घर का हिस्सा होने हेतु इनवाइट कर सकते हैं।

इन्हें भी किया गया अप्रोच

आपको बता दें कि , राखी सावंत के प्रवेश को लेकर फिलहाल उनकी ‘बिग बॉस‘ के साथ लगातार चर्चा चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स को मिली खबर के मुताबिक कंट्रोवर्सी क्वीन राखी चाहती हैं कि उनके एक्स हसबैंड आदिल बिग बॉस 17 का पार्ट न बनें। लेकिन निर्माता उन्हें ये समझाने का पूरा प्रयत्न कर रहे हैं कि इस शो के गॉसिप के लिए राखी-रितेश के साथ आदिल का भी बिग बॉस में एंट्री करना अत्यंत आवश्यक है। जहां कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा, एक्ट्रेस राखी सावंत और उनके एक्स हसबैंड के साथ एक्ट्रेस पूनम पांडे को भी बिग बॉस की टीम ने अप्रोच किया है।

Exit mobile version