Site icon Ghamasan News

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता के खिलाफ शिकायत दर्ज, जातिसूचक पर की थी टिप्‍पणी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता के खिलाफ शिकायत दर्ज, जातिसूचक पर की थी टिप्‍पणी

मशहूर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता जातिसूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल कर केवल विवादों में ही नहीं, बल्कि मुश्किल में भी फंस गई हैं. सोशल मीडिया पर उनका जातिसूचक टिप्‍पणी करता वीडियो सामने आने के बाद अब मुनमुन दत्‍ता के खिलाफ हरियाणा में शिकायत दर्ज हुई है और उनके खिलाफ जल्‍द एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई है.

यह शिकायत वकील और दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन की ओर से हांसी पुलिस अधीक्षक के समक्ष दर्ज की गई है. शिकायत में कहा गया है कि मुनमुन दत्‍ता ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्‍होंने अनुसूचित जाति को अपमानित करने के लिए भंगी शब्‍द का प्रयोग किया है. शिकायतकर्ता ने एसपी को दी अपनी शिकायत में कहा है कि मुनमुन दत्‍ता ने अनुसूचित जाति के लोगों का अपमान करने की नीयत से भंगी शब्‍द का इस्‍तेमाल पूरे दलित समाज को अपमानित करने के लिए किया है.

Exit mobile version