Site icon Ghamasan News

आदिपुरुष पर CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा – फिल्म से आपत्तिजनक डायलॉग हटाएं

आदिपुरुष पर CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा - फिल्म से आपत्तिजनक डायलॉग हटाएं

कृति सेनन और प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म को बैन करने तक की मांग उठने लगी है, इसे लेकर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। फिल्म में राम, सीता और रावण की प्रमुख भूमिकाओं को प्रभास, कृति सैनन और सैफ अली खान ने निभाया है। इसके टीजर से शुरू हुआ विवाद रिलीज के बाद भी जारी है।

नेपाल की राजधानी काठमांडू के सिनेमाघरों में पौराणिक फिल्म ‘आदिपुरुष’ का प्रदर्शन रोक दिया गया है। फिल्म के डायलॉग्स को लेकर सबसे ज्यादा बवाल देखने को मिल रहा है। अब इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हाल ही रिलीज हुई साल की सबसे बड़ी फिल्म आदिपुरुष में फैंस की भावनाओं को आहत पहुंचाई हैं। दरअसल फिल्म आदिपुरुष में भद्दे और बेतुके डायलॉग ने रामायण का अर्थ ही बदल कर रख दिया है। साथ ही रामायण के पात्रों के साथ छेड़छाड़ किसी भी हिन्दू को रास नहीं आई।

 

 

 

Exit mobile version