Site icon Ghamasan News

Box Office Report : ‘सुपरमैन’ का जलवा, ‘मालिक’ और ‘गुस्ताखियां’ हुईं फेल?

Box Office: 'सुपरमैन' का जलवा, 'मालिक' और 'गुस्ताखियां' हुईं फेल?

Box Office: 'सुपरमैन' का जलवा, 'मालिक' और 'गुस्ताखियां' हुईं फेल?

Box Office Report : ‘बॉक्स ऑफिस पर इस वीकेंड भी बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के बीच टक्कर जारी रही। जहां एक ओर राजकुमार राव की ‘मालिक’ और शनाया कपूर की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही हैं, वहीं हॉलीवुड फिल्में जैसे ‘सुपरमैन’ और ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ भारत में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। आइए जानें सभी फिल्मों का शनिवार तक का कुल कलेक्शन।

मालिक – धीमी शुरुआत, उम्मीदें बाकी

राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म मालिक 11 जुलाई को रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म को दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला।

राजकुमार राव की एक्टिंग हमेशा तारीफ बटोरती है, लेकिन ‘मालिक’ बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है।

आंखों की गुस्ताखियां – शनाया कपूर की कमजोर शुरुआत

शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियां भी 11 जुलाई को ही रिलीज हुई, लेकिन फिल्म ने बेहद कमजोर शुरुआत की।

डायरेक्शन और कहानी को लेकर मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं, जिसका असर सीधा बॉक्स ऑफिस पर पड़ा है।

सुपरमैन – हॉलीवुड का तगड़ा धमाका

11 जुलाई को ही रिलीज हुई सुपरमैन भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स बटोर रही है।

‘सुपरमैन’ के एक्शन और वीएफएक्स दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रहे हैं।

मेट्रो इन दिनों – मल्टीस्टारर फिल्म की स्थिर रफ्तार

मेट्रो इन दिनों 4 जुलाई को रिलीज हुई और अपने पहले हफ्ते में अच्छा प्रदर्शन किया।

अच्छी स्टारकास्ट और म्यूजिक ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टिकाए रखा है।

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ – अब तक की सबसे बड़ी कमाई

4 जुलाई को रिलीज हुई Jurassic World Rebirth भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनती दिख रही है।

डायनासोर की दुनिया एक बार फिर दर्शकों को लुभाने में सफल रही है।

बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले हॉलीवुड फिल्मों की पकड़ इस हफ्ते और भी मजबूत दिखी। ‘सुपरमैन’ और ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ जहां दर्शकों की पहली पसंद बन रही हैं, वहीं ‘मालिक’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को बेहतर वर्ड ऑफ माउथ की जरूरत है।

Exit mobile version