Site icon Ghamasan News

ऊर्फी जावेद ने पहनी ब्लैड से बनी ड्रेस, वीडियो देखकर फैंस हुए हैरान

ऊर्फी जावेद ने पहनी ब्लैड से बनी ड्रेस, वीडियो देखकर फैंस हुए हैरान

सोशल मीडिया की सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है। अपने फैंस को एंटरटेन करने एक कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। अब उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया रील वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस के पसीने छूट रहे है तो फैंस बहुत डर भी गए है। जी हां क्योंकि इस बार ग्लैमर क्वीन उर्फी जावेद ने अपनी बोल्डनेस को लेकर एक नया खतरा मोल ले लिया। ऊर्फी अपने लुक अपने पहनावे से सभी को हैरान कर देती हैं। लेकिन इस बार उर्फी जावेद ने अपने कातिलाना अदाओं के साथ अपने लुक को लेकर भी बहुत बड़ा रिस्क उठाया है। अपने इंस्टा पर उर्फी ने जो रील पोस्ट की की है उस पर बहुत सारे लाइक और कमेंट तो आ रहे है लेकिन इस बार उर्फी जावेद ने ब्लेड्स से बनी हुई ड्रेस पहनी हैं।

Must Read- उर्फी जावेद ने खून से भरी दोस्त की मांग, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

ये बात तो कहना होगी कि फैशन कहीं से भी शुरू होकर खत्म हो जाए। लेकिन उर्फी जावेद का फैशन कहा से शुरू होता न ये पता है और कहा खत्म होता है न ही ये पता है। कहीं बार उर्फी को खुद भी समझ नहीं आता की उन्होने क्या पहना है। लेकिन इस बार फैशन को लेकर उर्फी जावेद के डेडिकेशन को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। इस बार उर्फी जावेद ने जो ड्रेस पहनी है वो बहुत ही खतरनाक है। जी हां क्योंकि इस बार उर्फी ने बहुत बड़ा रिस्क लिया है, जिसके बारे में कोई नहीं सोच सकता। उर्फी ने इस बार जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने ब्लैड्स से बनी हुई ड्रेस पहनी है। रेजर से बनी ये ड्रेस पहनने की हिम्मत सिर्फ उर्फी में ही हो सकती है। खुद को सबसे बेस्ट और फैंशन में आगे रहने के लिए उर्फी कुछ भी कर सकती है। इस बार बहुत बड़ा रिस्क उर्फी ने लिया हैं।

Must Read- भारती ने बेटे गोला की दिखाई शक्ल और पूछा सवाल, वीडियो देखते ही फैंस कर रहे कमेंट

उर्फी जावेद में जो वीडियो पोस्ट की उसमे उन्होंने रेजर से बनी ड्रेस पहनी है। अपने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में उर्फी जावेद ने लिखा- “मैंने इंट्रोवर्ट्स के लिए परफेक्ट ड्रेस बनाई है। यह ड्रेस रेजर से बनाई हुई है। मेरे क्रेजी आईडियाज में मेरी मदद करने के लिए मैं अपनी टीम का जितना शुक्रिया अदा करूं वो कम है”।

 

Must Read- सड़क पर गंदगी देख आग बबूला हुईं राखी सावंत, फावड़ा लेकर लगा दी दौड़, वीडियो वायरल

उर्फी जावेद अपने फोटोज या वीडियो पोस्ट करे और उनकी पोस्ट पर मजेदार कमेंट नहीं हो ये तो हो ही नहीं सकता। ऊर्फी ने जब ये वीडियो पोस्ट किया वैसे ही उनकी पोस्ट पर कमेंट और लाइक में जमकर लाइन लग रही है। इस दौरान यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं एक यूजर्स ने कहा – “ईद पर मत पहनना कोई गले नहीं मिलेगा”। अन्य यूजर्स ने कहा – “कितनो को मारने निकली हो”। वीडियो पर एक अन्य फैंस ने कमेंट करते हुए कहा – “ओह, इस पर यकीन करना बहुत मुश्किल है”। ये बात तो सही है कि की हम अतरंगी फैशन को लेकर जितना भी सोच पाते हैं, उर्फी जावेद उससे कहीं गुना ज्यादा डेयरिंग कपड़े पहन कर सभी को हैरान कर देती है। ऊर्फी जावेद ने पहले भी अपने ड्रेसिंग सेंस से सभी को हैरान किया है और हर बार ही कर देती है। लेकिन इस बार हैरान होने के साथ फैंस परेशान भी हो गए हैं। क्योंकि उर्फी जावेद ने अपने फैशन को लेकर बहुत बड़ा रिस्क उठाया है।

Exit mobile version