Site icon Ghamasan News

Tiger ने रिलेशनशिप को लेकर किया बढ़ा खुलासा, Disha से ब्रेकअप के बाद इस एक्ट्रेस को करना चाहते है डेट

Tiger ने रिलेशनशिप को लेकर किया बढ़ा खुलासा, Disha से ब्रेकअप के बाद इस एक्ट्रेस को करना चाहते है डेट

टाइगर और दिशा की लव स्टोरी से सभी वाकिफ है। पहले भी कई बार दिशा टाइगर को लेकर खुलासा कर चुकी है। लेकिन इस बार टाइगर ने दिशा पाटनी को लेकर यह बात कह दी है। हालांकि आज की अगर बात करें तो दोनों ने अपनी राह अलग कर ली है। लेकिन आज भी इनके फैंस दोनों को साथ देखना चाहते है। टाइगर का जहा एक अच्छा नाम है वहीं दिशा भी बॉलीवुड में अच्छी पहचान बना चुकी है।

टाइगर से दूर होने के बाद दिशा पाटनी भी बहुत उदास है और उन्हें देखकर लगता है कि वो आज भी टाइगर को बहुत मिस करती है। लेकिन टाइगर ने भी एक बड़ा खुलासा किया है जी हां आपको बता दें कि टाइगर और कृति सेनन दोनों जल्द ही करण जौहर के शो कॉफी विद करण में नजर आने वाले है। इस दौरान टाइगर ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Must Read- Koffee With Karan: Aditya Roy Kapur को डेट करने की बात पर Kriti Sanon ने कही ये बात, हम साथ मे अच्छे दिखेंगे…
करण के शो का प्रोमो सामने आ गया है जिसके में टाइगर ने साफ कहा कि वो श्रद्धा कपूर को बहुत पसंद करते हैं और उनके प्रति आकर्षित रहते हैं। रिलेशनशिप को लेकर टाइगर ने कहा कि हां वो अभी सिंगल है, लेकिन किसी को डेट करने के लिए तलाश कर रहे हैं”। यह बात सब जानते है कि करण के शो जिसने भी जो कहा है उनके साथ वैसा ही हुआ है। कॉफी विद करण में कई जोड़ियां बनी है और हो सकता है कि आगे टाइगर और श्रद्धा की जोड़ी भी देखने को मिल जाए।

Exit mobile version