Site icon Ghamasan News

Indore: IDA अध्यक्ष ने प्राधिकरण के कर्मचारियों को निःशुल्क दिखाई The Kashmir Files

Indore: IDA अध्यक्ष ने प्राधिकरण के कर्मचारियों को निःशुल्क दिखाई The Kashmir Files

इंदौर विकास प्राधिकरण(Indore Development Authority) के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा(Jaipal Singh Chavda) जी द्वारा फिल्म कश्मीर फाइल्स(The Kashmir Files) को प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिजनों को दिखाने के उद्देश्य से दिनांक 23 मार्च बुधवार को मल्हार माल स्थित सिनेमा गृह(Cinema Hall at Malhar Mall) में निशुल्क शो आयोजित किया,

जिसमे मु. का अ श्री विवेक क्षोत्रिय सहित बड़ी संख्या मे वरिष्ठ अधिकारीयो एवं कर्मचारियों की सपरिवार उपस्थिति रही,श्री चावड़ा जी ने बताया कि इस प्रकार की सर्वश्रेष्ठ फिल्म को सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में देखा और दिखाया जाना चाहिए।अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस बाबद अध्यक्ष महोदय का आभार माना है।

must read: बेखौफ़ बदमाश: MP के अलग अलग इलाकों में हुई इतनी हत्याएं, कुल्हाड़ी से किये टुकड़े और..

 

Exit mobile version