Site icon Ghamasan News

ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, हटाया गया फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ से बैन

The Kerala Story

The Kerala Story: बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी जब से सिनेमाघरों में लगी है। इसके बाद से इस फिल्म को लेकर काफी विवाद मचा हुआ है कई राज्यों में तो इस फिल्म को बैन कर दिया गया है, तो वहीं कई राज्य में इस फिल्म को टैक्स मुक्त किया गया है। बड़ी संख्या में लोग इस फिल्म को देख रहे हैं। बता दें कि फिल्म अब तक 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भी फिल्म को बैन कर दिया गया था। ऐसे में आब कोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका लगा है और पश्चिम बंगाल में लगे फिल्म पर बैन को हटा दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार के 8 मई के आदेश पर राज्य द्वारा फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के प्रदर्शन पर बैन लगाने के फैसले पर रोक लगा दिया है। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर लगे बैन को हटा दिया।

इस मामले की सुनवाई करते हुए सीजेआई ने कहा हम पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से फिल्म पर 8 मई को लगाई गई रोक को हटा रहे हैं। इस रोक का कोई पुख्ता आधार नज़र नहीं आ रहा है। ‘द केरल स्टोरी’ मामले में गुरुवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून का इस्तेमाल सार्वजनिक असहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए नहीं किया जा सकता है, वरना सभी फिल्मों को लेकर ऐसी ही स्थिति पैदा होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने निर्माताओं को कहा कि, ‘निर्माता भी डिस्क्लेमर लगाएं कि 32000 लड़कियों के गायब होने का आंकड़ा पुख्ता नहीं है। CJI ने टिप्पणी की कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से मिले सर्टिफिकेट के मामले पर हम गर्मी की छुट्टी के बाद सुनवाई करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि थिएटर को सुरक्षा मुहैया कराना राज्य सरकार का काम है। अब फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी। तब जरूरत पड़ने पर जज फिल्म देखेंगे।

Exit mobile version