Aradhya के बारे में पूछे जाने पर Aishwarya करती है ऐसे रिएक्ट, पढ़े पूरी खबर

Author Picture
By Shruti MehtaPublished On: June 24, 2022

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) मनोरंजन की दुनिया में एक अकेली ऐसी महिला है जो लोकप्रियता में तीनों खान (Khan) के बराबर होती है। फिलहाल वह किसी फिल्म में काम नहीं कर रही है लेकिन उन्होंने फ़िल्मी दुनिया नहीं छोड़ी है। अभी वो अपने परिवार और अपनी बेटी अराध्या (Aradhya) को टाइम देना ज़रूरी समझती है।

ऐश्वर्या ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि – ‘मैं मां बनने से पहले ही यह अनुभव करती थी कि जैसे मातृत्व के बारे में मुझे पहले से ही सब कुछ पता है। जब मेरे जीवन में अराध्या आई थी तो मैं उसे पाकर धन्य महसूस करती हूं।’

aishwarya rai

Also Read – सुहागरात के दिन Aishwarya Rai ने Abhishek Bachchan को जड़ दिया था थप्पड़, खुद बताई वजह

हालांकि ऐश्वर्या इस बात से काफी आश्चर्य होती है कि लोगों का अराध्या के ऊपर कितना ध्यान रहता है। उन्होंने बताया कि – ‘लोग मुझसे पूछते ही कि अराध्या बड़े होकर क्या बनेंगी ? क्या वह भी एक्टिंग लाइन में आएगी या कुछ और करना चाहेगी ? इसके जवाब में वह कहती है कि अराध्या फिलहाल छोटी है अभी उसकी पढ़ाई करने की उम्र है। जब वह बड़ी होगी उसे जो करना होगा वह वो करेगी।’

वह आगे कहती है – ‘मैं फिलहाल जिंदगी का अनुभव ले रही हूं। अराध्या के साथ मां के रूप में आनंद ले रही हूं। मैं अपने माता पिता से सीखती हूं। अगर मैं उनका आधा भी करलूं तो मैं सुपरमॉम कहलाउंगी। मेरे जीवन में अराध्या के आने से जीवन खुशनुमा हो गया है।’

Also Read – Aaradhya के साथ डांस करते हुए दिखा पूरा Bachchan परिवार, वीडियो वायरल