Site icon Ghamasan News

बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन, इन मशहूर फिल्मों में किया था काम

बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन, इन मशहूर फिल्मों में किया था काम

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक, हेलेना ने 3 नवंबर 2024 को अमेरिका में अंतिम सांस ली। हेलेना के निधन की जानकारी उनकी करीबी दोस्त और जानी-मानी डांसर तथा एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। हालांकि, उनकी मौत का सटीक कारण अभी तक सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि हेलेना काफी समय से बीमार थीं, लेकिन उन्होंने डॉक्टर से परामर्श नहीं लिया था।

मिथुन और हेलेना की प्रेम कहानी:

मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना ल्यूक का रिश्ता काफी रोचक था। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘आओ प्यार करें’, ‘दो गुलाब’ और ‘साथ-साथ’ जैसी फिल्में शामिल हैं। सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन की मुलाकात हेलेना से हुई थी, और पहली मुलाकात में ही दोनों के बीच गहरा आकर्षण हो गया था। इस आकर्षण के चलते दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। लेकिन दुर्भाग्यवश, ये शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और चार महीने के भीतर ही दोनों का तलाक हो गया।

मिथुन की जिंदगी में हेलेना के बाद योगिता बाली की एंट्री:

हेलेना से तलाक के बाद मिथुन की जिंदगी में एक्ट्रेस योगिता बाली आईं, जिनसे उन्होंने शादी कर ली। उस समय मिथुन अपने करियर के शीर्ष पर थे और उनकी पर्सनल लाइफ काफी चर्चाओं में रही।

हेलेना ल्यूक का बॉलीवुड करियर:

हेलेना को फिल्म ‘मर्द’ से खास पहचान मिली थी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन थे और हेलेना ने ब्रिटिश रानी का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार को काफी सराहा गया और इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में काम करने के मौके मिले।

हेलेना ल्यूक की जिंदगी और उनके करियर से जुड़े ये पहलू उनके फैंस के लिए यादगार रहेंगे। उनके असमय निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।

Exit mobile version